Nissan Magnite Red edition launched: नए फीचर के साथ 7.86 लाख की कीमत में लॉच हुई मैग्नाइट रेड!



निसान ने 2020 के बाद मैग्नाइट का नया रेड कलर के एडिशन को लॉन्च कर दिया है। पुराने मैग्नाइट XV ट्रिम मॉडल की तुलना में, इस मॉडल में कुछ मॉडर्न फीचर के साथ बदलाव हुए हैं। निसान के मैग्नाइट रेड की शुरुआती कीमत 7 लाख 86 हजार रुपए रखी गई है। यह इसकी एक्स-शोरूम की कीमत है।

नए मॉडल में हुआ है बदलाव

नए मैग्नाइट रेड मॉडल में, गाड़ी के कुछ हिस्सों में रेड कलर का डिजाइन दिया है। रेड कलर डिजाइन कार के फ्रंट ग्रिल, आगे बंपर के निचले हिस्से में, व्हील्स में, और साइड के डोर में दिया है। इस डिजाइन के साथ, गाड़ी एक बेहतर लुक के साथ लॉन्च हुई है। गाड़ी में मौजूद LED के आसपास भी रेड कलर का डिजाइन है। इसमें 8 इंच की LED टच स्क्रीन भी दी है।

गाड़ी में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स रखे गए हैं। साथ ही, गाड़ी रोकने और स्टार्ट करने के लिए बटन, ब्रेक सहायक सिस्टम, और स्पीड कंट्रोल सिस्टम भी है। इस गाड़ी में 7 इंच का LED TFT सिस्टम भी है। टीएफटी सिस्टम में ड्राइवर, कार की स्पीड, पेट्रोल कितना है और गाड़ी से जुड़ी कुछ दूसरी जानकारियां मिल सकेंगी।

1 लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है

लॉन्च इवेंट में यह बताया गया कि मैग्नाइट के इस मॉडल को ग्राहक बहुत पसंद कर रहे हैं। अब तक इसे 1 लाख से ज्यादा लोग बुकिंग कर चुके हैं। और यह गाड़ी टेक्नोलॉजी की समझ रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छा ऑप्शन होगी।
निसान मोटर्स, मैग्नाइट RED को दो कलर ऑपशन्स में लॉन्च की है । यह गाड़ी ऑनिक्स ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर के साथ मिलती है। साथ ही, मैग्नाइट के इस मॉडल में निसान मोटर्स 2 सालों 1500 से अधिक शहरों में 24X7 रोड साइड असिस्टेंस भी करेगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *