Motorola edge 30 ultra: आपके बजट में हैं मोटोरोला के 2 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, देखें डिटेल्स!


Motorola edge 30 ultra: अमेरिकन टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने अपने 2 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिए हैं। `मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा` और `मोटोरोला एज 30 फ्यूजन`। जिसमें `मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा` की कीमत ₹59,999 और `मोटोरोला एज 30 फ्यूजन` ₹42,999 है। दोनों मोबाइल फोन्स 10 सितंबर को लॉच हो गए हैं। स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ये फोन बााजार में आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार 22 सितंबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही स्मार्टफोन मार्केट में मिलने शुरू हो जाएंगे। जानते हैं, क्या है मोटोरोला (Motorola) की इन 2 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की खासियत

Motorola edge 30 में शानदार है कैमरा

8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ‘मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा’ (motorola edge 30 ultra) इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट कलर में मिल रहे हैं। इनमें 200MP, 50MP, 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 60MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ क्वालकोम स्नैपड्रैगन 8+ जेन वन प्रोसेसर भी इसकी खासियत है।

वॉटर प्रूफ स्मार्टफोन

समय के साथ टेक्नॉलजी भी एडवांस हो चुकी है। जहां हर किसी को वॉटरप्रूफ गैजेट्स चाहिए। इस बात का ध्यान एज 30 अल्ट्रा में रखते हुए कंपनी ने इसके वॉटर प्रूफ होने का भी दावा किया है। इसमें 2400×1080 पिक्सल की हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। 3D कर्व्ड ग्लास पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 198.5 ग्राम के स्मार्टफोन में डुअल नेनो सिम लग सकती है। मोबाइल ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर मोबाइल एक्चुअल रेट से करीब 5000 रुपए तक सस्ता मिल सकता है।

7 मिनट के चार्ज में पूरा दिन चलेगा फोन

4610mAh लिथियम आयन बैटरी 125W टर्बो पावर टाइप-C और 50W टर्बो पावर से वायरलेस चार्जिंग होने वाला यह फोन 7 मिनट में ही दिनभर के लिए चार्ज होगा ऐसा दावा कंपनी की तरफ से किया जा रहा है। अपडेटेड एंड्रॉइड-12 ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर कस्टमर को मॉडर्न यूजर एक्सपीरिएंस भी होगा।

50MP का है फ्यूजन का कैमरा

मोटोरोला एज 30 फ्यूजन भी 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दे रहा है। 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ मोबाइल कॉस्मिक ग्रे और सॉलिड गोल्ड कलर में यह अवेलेबल है। इस फोन में 50MP, 13MP और 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा फोन को और भी खास बनाता है।

मैट ग्लास से लेस है फ्यूजन

मैट ग्लास और राउंड एज से यूजर को शानदार अनुभव होगा। बॉक्स में आपको 68W टर्बो पावर टाइप-C टू टाइप-C चार्जर दिया जाएगा। 4400 mAh लिथियम बैटरी के साथ फ्यूजन क्वालकोम स्नैपड्रैगन 888+ 5G प्रोसेसर पर वर्क होगा।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *