Microsoft Surface Pro 9 Tablet लॉन्च, देखें पावरफुल फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक

.

Microsoft Surface Pro 9 टैबलेट यूजर्स के लिए लॉन्च हो गया है। इस शानदार नए टैब को माइक्रोसॉफ्ट ने अपग्रेडेड प्रोसेसर और कुछ नए कलर ऑप्शन्स के साथ इंट्रोड्यूज किया है। ग्राहक इस टैब को इंटेल और Arm पावर्ड वर्जन में परचेस कर सकते हैं। जानते हैं इस लेटेस्ट Microsoft Tablet की कीमत से लेकर खूबियों तक की सभी डिटेल्स… विस्तार से जानकारी देते हैं|

Surface Pro 9 Specifications

Microsoft Surface Pro 9 टैब में पिछले वर्जन की तुलना में अपग्रेड प्रोसेसर दिखाई दे रही है। जैसे कि इंटेल और Arm बेस्ड प्रोसेसर, वाई-फाई मॉडल आपको इंटेल प्रोसेसर और 5जी मॉडल आपको माइक्रोसॉफ्ट SQ3 प्रोसेसर के साथ मिल रहा है।

वाई-फाई मॉडल 32 जीबी तक रैम औऱ 1 टीबी स्टोरेज के साथ है तो वहीं 5जी वेरिएंट 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज ऑफर कर रहा है। 5जी वेरिएंट 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज ऑफर दे रहा है। इस टैब में 13 इंच पिक्सलसेंस फ्लो डिस्प्ले है जो 2880 x 1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट दे रही है।

कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई वेरिएंट में ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई 6ई जैसे फीचर्स भी हैं। वहीं, 5जी वेरिएंट में इंटेल वाई-फाई 6ई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, ग्लोनास, नैनो-सिम और ई-सिम सपोर्ट दे रहा है।

बैटरी को लेकर कंपनी यह दावा कर रही है कि 12वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर वाले वेरिएंट 15.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देंगे साथ ही 5जी वेरिएंट 19 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे रहा है। वहीं दोनों ही मॉडल्स में 10 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा भी है।

Microsoft SQ3 के साथ क्वालकॉम यह सुनिश्चित करता है कि डिवाइस 85 प्रतिशत तेज सीपीयू परफॉर्मेंस और 60 प्रतिशत तेज जीपीयू परफॉर्मेंस देगा. कंज्यूमर यूज वेरिएंट विंडोज 11 होम तो वहीं बिजनेस यूज वेरिएंट विंडोज 11 प्रो पर काम करता है |

Microsoft Surface Pro 9 की कीमत

माइक्रोसॉफ्ट के इस टैब के दो ऑप्शन्स मिल रहे हैं। दोनों ही मॉडल्स इस महीने से उपलब्ध हो जाएंगे। 12वीं पीढ़ी के इंटेल आई5 प्रोसेसर वाले सर्फेस प्रो 9 की कीमत 999.99 डॉलर यानी कि लगभग 82,280 रुपये से शुरू हो रही है। ये 
दाम 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल के हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *