Apple: Lockdown Feature अब नहीं करने देगा वायरस अटैक!



Apple Lockdown Mode: एप्पल का लॉकडाउन फीचर अब आपको वायरस (VIRUS) से सेक्योरिटी देगा। हाल के दिनों में कई वायरस अटैक से होने वाले साइबर क्राइम ने हर किसी को परेशान कर रखा है। लेकिन अगर आप एप्पल यूजर हैं तो आपके लिए खुशी की बात है। क्योंकि एप्पल जल्द ही लॉकडाउन मोड (Lockdown Mode) फीचर को इंट्रोड्यूस करने वाली है। ये लॉकडाउन सिक्योरिटी फीचर iOS 16, iPadOS 16, and macOS Ventura के लिए लागू होगी।

Lockdown Mode डिवाइस को करेगा सेक्योर

Apple का ये दावा है कि यह नया फीचर एप्पल की हर डिवाइस को सिक्योर करेगा। इससे कोई भी हैकर एप्पल डिवाइस पर अटैक नही कर पाएगा। फिलहाल Apple ने इस फीचर का एक टेस्ट वर्जन जारी किया है। इससे सिक्योरिटी रिसर्चर किसी भी बग या कमजोरी का पता आसानी से लगा पाएंगे।

एप्पल (Apple) ने कहा है कि iPhones, iPads और Mac डिवाइसेस के लिए नया Lockdown Mode आएगा। इस फीचर की मदद से डिवाइस की सिक्योरिटी और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। वहीं ये उन फंक्शन को बंद कर देगा जो डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। खास तौर पर इसमें मैसेज, वेब ब्राउजिंग और एप्पल की सर्विसेज, जैसे कि फेसटाइम और कॉल्स भी शामिल हैं। जिन्हें वो ब्लॉक कर देगा। साथ इस फीचर के जरिए डिवाइस के वायर कनेक्शन का भी एक्सेस ब्लॉक होगा। जिसकी वजह से ये मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (MDM) के लिए डिवाइस को एनरोल नहीं कर सकेगा।

Apple की तरफ से कहा गया है कि वो लॉकडाउन मोड में नए प्रोटेक्शंस को समय के अनुसार अपडेट ऐड करते जाएंगे। इसे लेकर कंपनी ने कई सिक्योरिटी रिसर्चर्स को इन्वाइट किया है, ताकि इस नए फीचर को रोल आउट करने से पहले लॉकडाउन मोड को बाईपास करने की संभावना को चेक कर सके। इसके लिए Apple $2,000,000 का सिक्योरिटी बाउंटी प्रोग्राम चला रही है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *