INFORMATION: बड़े काम का है 15 अंकों का IMEI नंबर, गुम होने पर भी मिल सकता है मोबाइल!

अक्सर आपने गुमे हुए मोबाइल को लेकर यह बात सुनी होगी कि, “खोया हुआ फोन कभी वापस नहीं मिलता है” इसके अलावा हर साल मोबाइल चोरी होने की घटना को लेकर अलग-अलग कई आंकड़े हैं।

नॉर्टन मोबाइल थेफ्ट सर्वे कहता है कि साल 2006-2010 के बीच 53% भारतीयों का मोबाइल फोन चोरी हुआ था। वहीं दिल्ली में 1 जनवरी 2022 से 28 जून 2022 के बीच 4 हजार 660 फोन स्नैचिंग के मामले आए हैं। मुंबई में साल 2021 में लगभग 48 हजार 856 चोरी हुए मोबाइल फोन का कोई पता नहीं चल पाया है।

बात यहीं खत्म नहीं होती है, सिटी क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों की मानें तो साल 2017, 2018 और 2019 में बेंगलुरु में 2.43 लाख मोबाइल फोन खो गए या फिर चोरी हो गए।

मोबाइल चोरी के बढ़ते मामले को खत्म करने या रोकने के लिए दिल्ली पुलिस अब इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स और टेलीकम्युनिकेशन्स डिपार्टमेंट के साथ मिलकर कदम उठाने जा रही है। यह डिवाइस के IMEI यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी नंबर का इस्तेमाल करके होगा।

क्या होता है IMEI नंबर

IMEI एक यूनीक नंबर को कहते हैं, यह मोबाइल का आइडेंटिटी सर्टिफिकेट है। इसे कभी बदला नहीं जा सकता है। जब भी कोई नया मोबाइल खरीदता है, तो उसके बॉक्स और डिवाइस में लिखा हुआ 15 अंकों का IMEI नंबर चेक किया जाता है। इस नंबर को कहीं नोट जरूर कर लेना चाहिए।

IMEI नंबर का क्या है इस्तेमाल?

IMEI का इस्तेमाल इन 3 चीजों के लिए होता है-
  • मोबाइल नेटवर्क पर डिवाइस की पहचान करने के लिए
  • मोबाइल यूजर्स के इंटरनेट यूज करने या फिर कॉल करने पर, इस नंबर का इस्तेमाल यूजर्स के डिवाइस की पहचान को वेरिफाइड करने के लिए होता है।
  • मोबाइल चोरी हो जाने पर लोकेशन चेक करने के लिए भी IMEI का इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अलावाअगर आपके पास दो सिम है, तो आपका IMEI नंबर भी दो होगा। अक्सर ऐसा होता है कि लोग मोबाइल खरीदते हैं लेकिन उसके डिब्बे को संभाल कर नहीं रखते हैं। लेकिन हमें उसे संभालकर रखना या बॉक्स में IMEI नंबर चेक करके डायरी में नोट कर लेना चाहिए। पर अगर आपने ऐसा नहीं किया है तब भी IMEI नंबर का पता लगा सकते हैं।

  • फोन के पीछे यानी कि बैटरी पैक के नीचे भी IMEI नंबर होते हैं।
  • अगर बैटरी से IMEI नंबर का पता न चले तो मोबाइल पर *#06# डायल कर इसका पता लगा सकते हैं। तो सेफ्टी ही सही लेकिन IMEI नंबर जरूर याद रखें ताकि ऐसी किसी स्थिति में आप अपना खोया फोन वापस पा सकें।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *