

Indian Air Force: भारतीय वायुसेना (IAF) ने 18 अगस्त को कहा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में अपने लड़ाकू विमान भेजे हैं। वायुसेना का दल में ‘पिच ब्लैक’ (Pitch Black) नाम से हो रहे सैन्य अभ्यास (Military Exercises) में भाग लेने के लिए हिस्सा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है। जहां भारतीय वायुसेना के 200 योद्धा इस सैन्य अभ्यास (Military Exercises) में भाग लेंगे।
‘पिच ब्लैक’ (Pitch Black) सैन्य अभ्यास (Military Exercises)
‘पिच ब्लैक’ (Pitch Black) हर दो साल में होने वाला वायु युद्ध अभ्यास (Military Exercises) है। इसमें 17 देश अपनी हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमताओं को आगे बढ़ाने पर सेंट्रलाइज होेंगे। ‘एक्सरसाइज पिच ब्लैक 2022’ (exercise pitch black 2022) को रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना (RAAF) आयोजित कर रहा है। बहुराष्ट्रीय अभ्यास शुक्रवार से शुरू होकर 8 सितंबर तक आयोजित होगा।
‘पिच ब्लैक’ (Pitch Black) में भारत की अगुवाई ग्रुप कैप्टन वाईपीएस नेगी कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय वायुसेना की टुकड़ी में 100 से अधिक वायु योद्धाओं को भेजा गया है। इन योद्धाओं को चार सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमानों और दो C-17 रणनीतिक परिवहन विमानों के साथ तैनात किया है। IAF ने कहा कि वे एक मुश्किल परिस्थितियों में मल्टी-डोमेन, एयर-कॉम्बैट मिशन को पूरा करेंगे और भाग लेने वाली दूसरी वायु सेनाओं के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेंगे।
पहली बार 2018 में अपने विमानों के भारतीय वायुसेना (IVF) ने साथ इस अभ्यास में भाग लिया था। उससे पहले तक IAF की भागीदारी एक पर्यवेक्षक में ही थी। अभ्यास का 2020 संस्करण महामारी के कारण रद्द किया गया था।
भारतीय वायुसेना (IVF) के अधिकारियों ने कहा कि इस अभ्यास ने गतिशील युद्ध के माहौल में प्रतिभागियों के साथ ज्ञान और अनुभव को बांटने का बड़ा अवसर प्रदान किया। यह अभ्यास वायुसेना के दल को विभिन्न देशों के साथ बातचीत करने, उनके ट्रेनिंग पैटर्न को समझने, ऑपरेटिंग फिलॉसफी और मित्र देशों की कॉम्बैट एसेट्स के कामकाज का सीधा अनुभव प्राप्त करने का मौका दे रहा है।