वर्जुअल आधार कार्ड की मिल रही है सुविधा, जानें कैसे और कब पा सकते हैं डिजीटल आधार!



आधार हमारे हमारे महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। कई बार हमे इसके खोने या खराब होने से परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है और यही वजह है कि डर के कारण हम इसे अपने साथ नहीं रख पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसकी वर्चुअल कॉपी (PDF फाइल) भी डाउनलोड कर रख सकते हो। इसके लिए आपको किसी तरह का कोई शुल्क भी नहीं देना होगा और यह सभी जगह मान्य भी है। जानते हैं कैसे हम पा सकते हैं अपना वर्चुअल आधार कार्ड।

वर्चुअल आधार कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस

UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करें।

My Aadhaar सेक्शन दिखाई देगा, वहां जाकर Download Aadhaar पर क्लिक करें।

फिर आपको अगले पेज पर Download Aadhaar का ऑप्शन मिलेगा। इसे क्लिक करें।

फिर आधार नंबर और कैप्चा एंटर करें और फिर रिक्वेस्ट ओटीपी बटन के क्लिक कर दें।

मोबाइल पर UIDAI की तरफ से एक ओटीपी मिलेगी, जिसे संबंधित बॉक्स में दर्ज करें और फिर डाउनलोड आधार पर क्लिक कर लें।

आधार डाउनलोड होने के बाद नाम के शुरुआती चार अक्षर और जन्म का वर्ष दर्ज करके PDF फाइल ओपन कर लें।

खराब होने पर बनवाएं नया आधार

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, या पुराना आधार कार्ड खराब हो गया है, तब भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही नया आधार कार्ड मंगवा सकते हैं। साथ ही आप PVC आधार कार्ड भी अपने घर मंगवा सकते हैं। पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को PVC कार्ड के नाम से जानते हैं। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिस पर आधार कार्ड की जानकारियां प्रिंट होती हैं।

PVC आधार कार्ड बनवाने का तरीका

UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें

‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें।

अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें।

फिर सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें।

ओटीपी के लिए Send OTP के क्लिक करें।

फिर रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिले OTP को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट कर दें।

सबमिशन के बाद आपको आधार PVC कार्ड का एक प्री-व्यू मिलेगा।

फिर नीचे दिए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

पेमेंट पेज पर आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।

पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा होगा।

प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को दे देगा।

डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचाएगा।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *