देशी जुगाड़, 10 रुपये में पहुंच जाएंगे दिल्ली से जयपुर, आनंद महिंद्रा भी हुए हैरान



भारत में टैलेंट की कोई कमी नही है । देशी जुगाड़ में लोग यहां माहिर है। लोगों के इनोवोशन और उनके जुगाड़ को देखकर लोग हैरान रह जाएंगे। ऐसे कई वीडियोज और तस्वीरें आपने कई बार सोशल मीडिया पर देखी होगी। ऐसा ही एक देशी जुगाड़ हैं, जिसमें गांव के एक साधारण से लड़के ने जो किया उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस लड़के के देशी जुगाड़ की तारीफ करने से उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी खुद को रोक नहीं सके। महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर उस वीडियो शेयर किया है। गांव के एक साधारण से लड़के ने 6 सीटर बाइक तैयार कर दी। देशी जुगाड़ का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

गजब का देशी जुगाड़

आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमे लड़के के इनोवेशन को देखकर वो हैरान है। वीडियो में एक लड़का 6 सीटर ई बाइक चला रहा है। उसने ई बाइक (E- Bike) के बारे में बताया कि मात्र 10 हजार की लागत से उसने इस बाइक को तैयार की है और इस कम लागत के साथ वो लंबी दूरी तय कर सकता है। वीडियो में लड़के ने बताया कि सिंगल चार्जिंग से उसकी देशी बाइक 150 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती है और इसमें उसे 8 से 10 रुपए का खर्च आता है। लड़के के इस देशी जुगाड़ ई बाइक में खासियत की बात करें तो उसमे फीचर्स बहुत कम है, लेकिन एक साथ छह सवारियों के लिए ये अच्छा ऑप्शन है। इसकी लागत 10 से 12 हजार रुपए की है। वहीं ये बाइक आपको 8 से 10 रुपए की चार्जिंग से ये दिल्ली से जयपुर पहुंचा सकता है।

आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी कंपनी के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस को टैग किया है और उनसे एक सवाल भी पूछा है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा मैं हमेशा से गांवों में होने वाले अविष्कारों से प्रेरित होता हूं। छोटे-मोटे बदलावों के बाद इस बाइक को ग्लोबल स्तर पर लाया जा सकता है। उन्होंने देशी जुगाड़ से बनी बाइक की तारीफ करते हुए लिखा यूरोप के भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट केंद्रों पर इस बाइक को बस टूर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आनंद्र महिंद्रा ने लिखा मैं हमेशा से ग्रामीण परिवेशों में तैयार इनोवेशन का फैन रहा हूं, क्योंकि वहां की जरूरतें ही आविष्कार को जन्म दे देती हैं। आनंद्र महिंद्रा उन उद्योगपतियों में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर इस तरह के मोटिवेशनल वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *