साइकिल रिपेयरिंग करने वाले युवा के जुनून ने बनाया जहाज, इंडियन आर्मी में मिली नौकरी!


कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो बड़ी-बड़ी परेशानियां भी छोटी हो जाती हैं। ऐसे लोगों के मजबूत इरादे मुश्किलों के बावजूद अपनी मंजिल को हासिल कर लेते हैं। ऐसी ही जिद और जुनून की कहानी है एक युवा पायलट की।
पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले हरप्रीत एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। घर की वित्तीय मदद के लिए वे साइकिल रिपेयर का काम करते थे, लेकिन एयरक्राफ्ट के प्रति उनके सपने ने उनकी जिंदगी बदल दी। उन्होंने साइकिल रिपेयर करते हुए जहाज (Para Motor Glider) बना दिया।

साइकिल रिपेयर करते हुए बना दी पैरामोटर ग्लाइडर

हरप्रीत का बचपन काफी गरीबी में बीता है। उनके पिता के गुजरने के बाद परिवार को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। साइकिल रिपेयरिंग करने का काम उन्होंने शुरू किया, लेकिन अपनी जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते थे। वे पायलट बनना चाहते थे।

साइकिल रिपेयर करते हुए उन्होंने पैरामोटर ग्लाइडर बना दिया। इसे बनाने में उन्हें लगभग 2.5 लाख का खर्च आया जिसके लिए उन्होंने अपनी मेहनत की सारी कमाई लगा दी। उन्होंने पैरामोटर ग्लाइडर में मोटरसाइकिल का इंजन लगाया जो हवा में उड़ सकता है। आर्मी से ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने ये जहाज कम लागत में बनाया।

आर्मी में पायलट बनें हरप्रीत

हरप्रीत के सपने ने उन्हें इंडियन आर्मी में पहुंचा दिया। वे बताते हैं कि उनके बनाए जहाज को पैरा मोटर कहते हैं। असम के आर्मी कैंप में ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने इसे 3 साल में पूरा किया। हरप्रीत के बना इस जहाज़ में कार का पुर्जा लगाया गया है। इसमें साइकिल का हैंडल भी लगाया गया है। लकड़ी के पंखे और मोटर साइकिल का इंजन इस्तेमाल हुआ है।

हरप्रीत को भारतीय वायु सेना ने पांडिचेरी में पैरा मोटर पायलट की नौकरी दी है। अब वो टूरिस्ट को आसमान की सैर करवाने का काम करते हैां। हरप्रीत चाहते हैं कि वे लोगों के लिए टू सीटर पैरामोटर ग्लाइडर बनायें, ताकि हर छोटे-बड़े, अमीर-गरीब को आसमान की सैर कराई जा सके।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *