WPL 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी कि RCB ने अपने नाम कर लिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला गया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने इस मैच में एकतरफा जीत हासिल की है। बता दें कि किसी भी लीग में RCB फ्रेंचाइजी का पहला विनिंग टाइटल है। जानते हैं कैसा रहा मैच और वुमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बाद आरसीबी ने कितनी प्राइज मनी अपने नाम की।
WPL 2024 का फाइनल मैच
दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग कुछ खास नहीं रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। भले ही दिल्ली कैपिटल्स अच्छी शुरूआत के साथ गेम में आई लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्पिनर्स ने दिल्ली कैपिटल की बैटिंग को फ्लॉप कर दिया। जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे बड़ी पारी शेफाली वर्मा ने खेली। शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों पर 44 दिए। इस पर पलटवार करते हुए कप्तान स्मृति मंधाना 31 रन बनाए। सोफी डिवाइन ने 32 रन बनाए और एलिस पेरी ने नाबाद 35 रन और ऋचा घोष ने नाबाद 17 रन बनाकर जीत अपने नाम किया।
RCB को कितनी मिली प्राइज मनी
वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024)का फाइनल जीतने वाली आरसीबी को WPL ट्रॉफी के साथ-साथ भारी-भरकम प्राइज मनी भी मिली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को वुमेंस प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम बनने पर प्राइज मनी के तौर पर 6 करोड़ रुपये मिले। फर्स्ट रनरअप रहने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है।
WPL 2024 फाइनल के बाद बांटे गए अवॉर्ड्स
- पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द मैच शेफाली वर्मा को 1 लाख रुपए मिले
- सिक्सेस ऑफ द मैच के लिए भी शेफाली को 1 लाख रुपए मिले
- प्लेयर ऑफ द मैच सोफी मोलीन्यूक्स को दिया गया उन्हें 2.5 लाख रुपये मिले
- पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन जॉर्जिया वेयरहैम को दिया गया उन्हें 5 लाख रुपए मिले
- सिक्सेस ऑफ द सीजन के लिए शेफाली वर्मा को 5 लाख मिले
- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के लिए श्रेयांका पाटिल को 5 लाख रुपए दिए गए
- कैच ऑफ द सीजन अवॉर्ड के लिए सजीवन सजना को 5 लाख रुपए मिले
- सीजन में सर्वाधिक विकेट के लिए पर्पल कैप और 5 लाख श्रेयांका पाटिल को मिले
- सीजन में सर्वाधिक रन के लिए ऑरेंज कैप और पांच लाख रुपये एलिस पेरी को मिले
- मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन और पांच लाख रुपये दीप्ति शर्मा को दिए गए
- उप-विजेता टीम के लिए ट्रॉफी और तीन करोड़ रुपये दिल्ली कैपिटल्स को मिले
- विजेता टीम की ट्रॉफी और छह करोड़ रुपये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिले