World Cup Host: कौन तय करता है कहां होगा वर्ल्ड कप? आपको है पता?

World Cup Host: ICC 20 वर्ल्ड कप में भारत ने जीत के साथ एक ऐतिहासिक पल का गौरव हर भारतीय को दिया। महीने भर चले इस टूर्नामेंट के हर पर को खेल प्रेमियों ने बखूबी जिया। वेस्टइंडीज और यूएसए ने बखूबी खिलाड़ियों को होस्ट किया। अब 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होने वाला है। ऐसे में क्या आपके दिमाग में ये बात आती है कि वर्ल्ड कप कहां होगा इसे तय कौन करता है? क्या इसके लिए कोई टॉस होता है या फिर वोटिंग की जाती है?

रोटेशनल पॉलिसी से देशों का चयन

ICC ने 1983 में टूर्नामेंट को होस्ट (World Cup Host) करवाने के लिए एक रोटेशनल पॉलिसी बनायी थी। इसी के तहत टी20 का हिस्सा सभी देशों को विश्व कप और दूसरे आईसीसी मैचों की होस्टिंग (World Cup Host) मिलती थी। ये नियम कहता था कि क्रिकेट का हिस्सा रहने वाले देशों को 20 साल में एक बार विश्व कप और अन्य आईसीसी मैचों की मेजबानी दी जाएगी। हालांकि कभी कुछ खास स्थितियों पर इसे बदला भी जाता है।

2026 में होगा अगला वर्ल्ड कप

2026 में भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट को दोनों देश मिलकर होस्ट करेंगे। 2026 टी20 विश्व कप के लिए 2024 टी20 वर्ल्ड कप की सुपर-8 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। होस्ट देश होने की वजह से पहले ही भारत और श्रीलंका इसका हिस्सा बन चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2026 टी20 विश्व कप के ज्यादातर मैच भारत में होंगे। इस टूर्नामेंट में यूएसए की टीम भी शामिल होगी।

READ MORE अब तक का भारत का टी-20 वर्ल्ड कप का सफर?

क्या हो सकता है शेड्यूल?

टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है। इसकी शुरूआत फरवरी से हो सकता है। टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें भाग लेने वाली हैं। इसमें से 12 टीमें क्वालीफाई हो चुकी हैं। वहीं 8 टीमें क्वालीफायर के जरिए इसमें शामिल होंगी। इन 20 टीमों के बीच कुल 55 मैच होंगे। हालांकि अभी इसके शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *