भारतीय
पैरालंपिक इतिहास में पहली बार भारत टेनिस के फाइनल मुकाबले में पहुंचा है। भारत
की पैरालंपिक टेनिस खिलाड़ी भाविका पटेल ने सेमीफाइनल में चीन की मिआओ झैंग को 3-2
से हराया। उन्होंने दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी को हराकर यह मुकाम हासिल किया है।
29 अगस्त को भाविना का मुकाबला चीन की झाउ यिंग से होगा।
34
साल की भाविना गुजरात की रहने वाली हैं। भाविना ने 13 साल पहले अहमदाबाद के
वस्त्रापुर में नेत्रहीन संघ में खेलना शुरू किया था। उन्होंने नेत्रहीन बच्चों को
टेबल टेनिस खेलते देखा और यहीं से उन्हें टेबल टेनिस खेलने की प्रेरणा मिली। जीत
की यह पहली शुरूआत भारतीय पैरालंपिक में खेलने वाले खिलाड़ियों को ऊर्जा देगी।