इंडियन वुमन्स क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना सितंबर महीने में अपने प्रदर्शन के लिए ICC ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नॉमिनेट हुई हैं। इन दोनों महिला खिलाड़ियों के अलावा भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नॉमिनेट हुए हैं। हरमन और मंधाना को महिला कैटेगरी में तो वहीं अक्षर को पुरुष कैटेगरी में नॉमिनेटेड हैं। ऐसा पहली बार है जब हरमनप्रीत या स्मृति को इस टाइटल के लिए लिस्ट में जगह मिली है। इन दोनों में से कोई एक भी अगर यह टाइटल जीतता है तो ऐसा पहली बार होगा कि किसी भारतीय महिला खिलाड़ी को ICC ‘विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ’ का खिताब दिया जाएगा।
वनडे सीरीज में दोनों ही महिला खिलाड़ियों का शानदार रहा है प्रदर्शन
हाल के दिनों में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया है। मंधाना और हरमनप्रीत की इंग्लैंड में खेले गए वनडे और टी-20 मैच में खेली गई पारी यादगार है और इसीलिए लिए उन्हें इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। बता दें कि साल 1999 में अंजुम चोपड़ा की कप्तानी मंि भारत ने इंग्लैंड की जमीन पर उनसे सीरीज अपने नाम किया था। जिसके बाद 23 साल के अंतराल पर हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने इस जीत को दोबारा रिपीट किया।
अक्षर पटेल पहली बार नॉमिनेट
अक्षर पटेल भी ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं। इस महीने अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज में अक्षर ने 11.44 के औसत से 9 विकेट लिए हैं। इस दौरान अक्षर का इकोनॉमी रेट 5.72 रहा था। मोहाली में हुए मैच में अक्षर ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं, नागपुर मैच में 13 रन देकर 2 विकेट और हैदराबाद मैच में 33 रन देकर 3 विकेट लिए थे।