Radhika Netam: छत्तीसगढ़ का बस्तर अब किसी मामले में पीछे नहीं है। बस्तर से भी अब प्रतिभावान छात्र, खिलाड़ी और कलाकार निकलकर लआ रहे हैं। बस्तर जिसकी पहचान नक्सलियों से थी वो अवधारणा अब बदल रही है। ऐसी ही एक खिलाड़ी हैं राधिका नेताम जो बस्तर की रहने वाली हैं। राधिका ने अंडर-19 वुमन इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाकर राज्य का नाम रोशन किया है।
बाए हाथ की बल्लेबाज हैं राधिका
राधिका बाए हाथ की तेज बल्लेबाज हैं और दाए हाथ से गेंदबाजी भी करती हैं। इसके साथ ही राधिका की फिल्डिंग की समझ भी अच्छी है। उनके ट्रेनर कहते हैं कि राधिका ऑलराउंटर है। ट्रेनिंग के साथ उनका खेल और भी उम्दा होता चला जा रहा है। सलेक्शन मैच में राधिका ने कड़ी मेहनत की थी। सलेक्शन के दौरान खिलाड़ियों को 20-20 और 50-50 दोनों टाइप के मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होता है।
बस्तर के गांव की रहने वाली है राधिका
राधिका नेताम बस्तर के कोंडागांव जिले के एक छोटेसे गांव खरगांव की रहने वाली हैं। उनके पिता एक छोटे किसान हैं। राधिका की मां गृहणी है, दो बहनों मे राधिका बड़ी है। राधिका की तेज बल्लेबाजी और गेंदबाजी से इम्प्रेस होकर सलेक्टर्स ने उन्हें टीम के लिए चुना था। राधिका का नाम अब राज्य के टॉप-15 खिलाड़ियों में शुमार हो गया है।