Paralympic 2024: पैरा ओलंपिक के छठवें दिन भी मैदान पर खिलाड़ियों का जादू बरकरार रहा। 3 सितंबर को भारत के हिस्से 5 और मेडल आए। छठवें दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पास 3 गोल्ड समेत कुल 20 मेडल हो चुके हैं। पैरा ओलंपिक में भारत ने नया रिकॉर्ड बनाया है।इतिहास में पहली पैरा ओलंपिक में 20 मेडल आए हैं।
दीप्ति जीवंजी ने जीता ब्रॉन्ज
छठवें दिन का पहला मेडल दीप्ति जीवंजी को मिला। दीप्ति ने 400 मीटर T20 रेस में कांस्य पदक जीता। इस कांस्य पदक के साथ दीप्ती ने अपना पहला ओलंपिक मेडल हासिल किया। आपको बता दें वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में दीप्ति ने गोल्ड मेडल जीता था।
शरद ने जीता सिल्वर
बिहार के शरद कुमार ने पैरा ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता। शरद को यह मेडल ऊंची कूद T-63 स्पर्धा में हासिल हुआ। उन्होंने 1.88 मीटर छलांग लगाकर मेडल अपने नाम किया। शरद का यह दूसरा ओलंपिक मेडल है। टोक्यो पैरा ओलंपिक में शरद ने कांस्य पदक जीता था।
मरियप्पन थंगावेलु को ब्रॉन्ज
ऊंची कूद के T-63 कैटेगिरी में ही भारत को दूसरा मेडल भी मिला। मरियप्पन थंगावेलु ने इसी मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। मरियप्पन थंगावेलु 1.85 मीटर की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर रहे।
जैवलिन थ्रो में सिल्वर
पैरा फाला फेंक में अजीत सिंह ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। अजीत सिंह ने 65.62 मीटर के अपने शानदार थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। उन्हें यह कामयाबी F46 वर्ग में मिली।
जैवलिन थ्रो में सुंदर को ब्रॉन्ज
F46 वर्ग के ही जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत को दूसरा मेडल भी मिला। इसी कैटेगिरी में सुंदर सिंह गुर्जर ने कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा में भारत के अजीत दूसरे स्थान पर और सुंदर तीसरे स्थान पर रहे।