Paralympic 2024: पैरा ओलंपिक में देश के नाम रिकॉर्ड 29 मेडल आए। पैरा खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए प्राइज मनी दी जा रही है। यह पुरस्कार भारत के खेल मंत्रालय के तरफ से दिए जा रहे हैं। गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नकद राशी की तय की गई है। जानते हैं किन खिलाड़ियों को कितनी राशी दी जाएगी।
गोल्ड मेडलिस्ट को 75 लाख रुपए
पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक (gold medale)जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए 75 लाख रुपए की प्राइज मनी का ऐलान हुआ है। पैराओलिंक 2024 में भारत को कुल 7 गोल्ड मेडल मिले हैं। गोल्ड मेडल हासिल करने सभी 7 खिलाड़ियों को 75-75 लाख इनाम राशी दी जाएगी। ये हैं पैरा ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी-
- अवनी लेखरा-शूटिंग
- नितेश कुमार- बैडमिंटन
- सुमित अंतिल- जैवलिन थ्रो
- हरविंदर सिंह- तीरंदाजी
- धर्मबीर- क्लब थ्रो
- प्रवीण कुमार-हाई जंप
- नवदीप सिंह- जैवलीन थ्रो
सिल्वर जीतने वालों को मिलेंगे 50 लाख
सिल्वर मेडल (silver medal)जीतने वाले खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए की राशी इनाम के रूप में दी जाएगी। पैरा ओलंपिक में भारत के 9 खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज मेडल जीत है। सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों ने जीता है ब्रॉन्ज मेडल-
- मनीष नरवाल- शूटिंग
- निषाद कुमार- हाई जंप
- योगेश कथूनिया- डिस्कस थ्रो
- थुलासीमाथी मुरगेसन-बैडमिंटन
- सुहास यथिराज-बैडमिंटन
- शरद कुमार-ऊंची कूद
- अजीत सिंह- भाला फेंक
- सचिन खिलाड़ी-शॉट पुट
- प्रणव सूरमा-क्लब थ्रो
ब्रॉन्ज विजेताओं को 30 लाख
पैरा ओलंपिक(para olympics 2024) में कांस्य पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को 30 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएंगा। पैरा ओलंपिक 2024 में सबसे ज्यादा ब्रॉन्ज मेडल(bronze medal) ही आए हैं। कुल 13 पैरा खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीते हैं। ये हैं ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ी-
- मोना अग्रवाल – शूटिंग
- प्रीति पाल- 100 मीटर रेस
- प्रीति पाल- 200 मीटर रेस
- रुबीना फ्रांसिस- शूटिंग
- मनीषा रामदास – बैडमिंटन
- राकेश कुमार-शीतल देवी- मिश्रित कंपाउंड तीरंदाजी
- निथ्या श्री सिवान- बैडमिंटन
- दीप्ति जीवनजी- 400 मीटर रेस
- मरियप्पन थंगावेलु- ऊंची कूद
- सुंदर सिंह गुर्जर – भाला फेंक
- कपिल परमार- जूडो
- होकाटो होतोझो सेमा- शॉटपुट
- सिमरन- 200 मीटर रेस
मिक्स्ड टीम स्पर्धाओं में जिन खिलाड़ियों ने पदक जीता है उन्हें 22.5 लाख रुपये प्राइज मनी के रूप में दिया जाएगा।
Positive सार
पैरा ओलंपिक पदक विजेताओं को दी जाने वाली यह राशी सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है। यह राशि उनकी मेहनत और आत्मविश्वास का फल है। किसी भी प्रतियोगिता में दिया जाने वाला पुरस्कार खिलाड़ी के मनोबल को बढ़ाने के लिए दिया जाता है। पूरी उम्मीद है ये पैरा खिलाड़ी 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक 2024 के भी रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे।