Para Olympic 2024: पैरिस पैरा ओलंपिक में भारत के पैरा एथलीट्स ने इतिहास रच दिया। चौथे दिन के खेल तक भारत के हिस्से एक गोल्ड समेत 7 मेडल आ चुके हैं। इन खिलाड़ियों ने ना सिर्फ मेडल जीता है बल्की अपने नाम रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। जानते हैं अब तक किन-किन खेलों में भारत को मेडल मिले हैं।
अवनी के नाम नया रिकॉर्ड
अवनी लेखरा ने यह गोल्डन खिताब महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल की स्टैंडिंग एसएच-1 प्रतियोगिता में जीता। गोल्ड जीतने के साथ ही अवनी ने अपने स्कोर से भी नया रिकॉर्ड बनाया है। अवनी ने ये जीत 249.7 अंक के स्कोर पर हासिल किया जो निशानेबाजी की इस कैटिगिरी में नया ओलंपिक रिकॉर्ड है।
अवनी के पास दो ओलंपिक गोल्ड
अवनी लेखरा ने पैरा ओलंपिक में गोल्ड जीतकर अपने नाम रिकॉर्ड बनाया। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी अवनी को गोल्ड मेडल मिला था। अब पैरिस ओलंपिक में भी गोल्ड जीतकर अवनी दूसरी ऐसी भारतीय पैरा एथलीट बन गई हैं जिन्होंने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। अवनी से पहले देवेंद्र झाझरिया को दो स्वर्ण पदक जीते हैं। देवेंद्र पैरा भाला फेंक खिलाड़ी हैं।
शूटिंग में 3 मेडल
अवनी लेखरा के गोल्ड के साथ 30 अगस्त को भारत ने शूटिंग में ही कुल 3 मेडल जीते। दूसरा मेडल 10 मीटर एयर राइफल में ही शूटर मोना अग्रवाल को मिला। उन्होंने 208.1 अंक के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं तीसरा मेडल 100 मीटर एयर पिस्टल के पुरुष वर्ग में मनीष नरवाल को मिला। मनीष 234.9 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल जीता। मनीष ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता था।
प्रीति पॉल को मिला ब्रांज
धावक प्रीति पाल रेस में ही 2 मेडल जीतकर किसी ओलंपिक में 2 मेडल जीतनी वाली पहली पैरा एथलीट बन गईं हैं। उन्हें पहला मेडल 100 मीटर रेस में मिला। 14.21 सेकंड में रेस पूरी करके कांस्य पदक भारत के नाम किया। प्रति को दूसरा कांस्य पदक 200 मीटर रेस में हासिल हुआ।
रुबिना फ्रांसिस को ब्रॉन्ज
भारत की पैरा शूटर रुबिना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। रुबिना का यह मेडल भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। रुबिना एयर पिस्टल में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय पैरा एथलीट बन गई हैं।
हाई जंप में आया सिल्वर
हाई जंप में निषाद कुमार ने भारत को दूसरा सिल्वर मेडल दिलाया। उन्होंने हाई जंप T47 कैटिगिरी में ये सफलता हासिल की।
Positive सार
पैरा ओलंपिक में हमारे पैरा एथलीट्स साल दर साल अपना प्रदर्शन बेहतर से बेहतरीन करते आ रहे हैं। 4 दिनों में एक गोल्ड समेत 7 मेडल का आना भारत के लिए गर्व की बात है। आगे और भी खिलाड़ियों से भारत को मेडल आने की उम्मीद है।