Para Olympic 2024: पैरा ओलंपिक 2024 में कैसा रहा भारत का सफर?

Para Olympic 2024: पैरा ओलंपिक 2024 में भारत के पैरा खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया। उन्होंने साबित कर दिया कि लक्ष्य को पाने के लिए शारीरिक बल से ज्यादा मानसिक रूप से मजबूत होना मायने रखता है। खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और कई नए रिकॉर्ड बनाए। रिकॉर्ड 29 मेडल के साथ भारत 18वें पायदान पर रहा। जानते हैं पैरा ओलंपिक 2024 में कैसा रहा भारत का सफर।

मेडल टैली में भारत

पैरा ओलंपिक के खिलाड़ियों ने अपने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। पूरे टूर्नामेंट में भारत को कुल 29 मेडल मिले। 29 मेडल्स में 7 गोल्ड, 9 सिल्वर (silver medal) और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। अब तक के किसी भी ओलंपिक में भारत की यह सबसे बड़ी जीत रही। पैरा ओलंपिक में बैडमिंटन समेत कई ऐसे इवेंट हुए जिनमें भारत को डबल पदक मिले। पैरा ओलंपिक 2024 में भारत 29 पदकों के साथ मेडल लिस्ट (medal list) में 18वें स्थान पर रहा।

याद रहेंगे गोल्ड मेडल्स

पैरा ओलंपिक(Para Olympic) में भारत ने रिकॉर्ड 7 गोल्ड मेडल (gold medal) जीते सबसे पहला गोल्ड अवनी लेखरा ने शूटिंग में जीता। अवनी ने अपना टोक्यो में गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। इसके साथ ही नितेश कुमार ने बैडमिंटन में, सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो में, हरविंदर सिंह ने आर्चरी में, प्रवीन कुमार ने हाई जंप में, धर्मबीर ने क्लब थ्रो में और नवदीप सिंह ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता।

पैरा ओलंपिक में भारत के नाम रिकॉर्ड

इस पैरा ओलंपिक में भारत ने कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए। अवनी लेखरा दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। वहीं एथलेटिक्स में दो नए रिकॉर्ड बने। पहला रिकॉर्ड धर्मबीर और प्रणव सूरमा ने बनाया। उन्होंने क्लब थ्रो में पहली बार गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता। हाई जंप में प्रवीण कुमार ने रिकॉर्ड जंप लगाते हुए गोल्ड मेडल जीता और एशियाई रिकॉर्ड बनाया।

इन इवेंट्स में मिला पहला मेडल

पैरा ओलंपिक में पहली बौद्धिक रूप से कमजोर खिलाड़ी दिप्ति ने पदक जीता। दीप्ति जिवंजी ने महिलाओं की 400 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता। (sheetal devi)शीतल देवी ने सबसे कम उम्र की पदक जीतने वाली पैरा आर्चर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। प्रीति पाल ने 100 मीटर रेस में कांस्य पदक जीतकर भारत को पहली बार ट्रैक इवेंट मेडल दिलाया। वहीं हरविंदर सिंह ने तिरंदाजी में गोल्ड जीतकर आर्चरी में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। 

READ MORE Coloured Olympic Rings?

Positive Takeaway

टोक्यो पैरा ओलंपिक 2020 में भारत ने 5 गोल्ड मेडल के साथ 19 मेडल जीते थे। टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे। पैरिस पैरा ओलंपिक में भारत ने टोक्यो के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 29 मेडल के साथ टूर्नामेंट समाप्त किया। पैरा ओलंपिक इतिहास में अब तक कुल 60 मेडल आए हैं जिनमें से 29 मेडल यानी लगभग आधे सिर्फ पैरिस ओलंपिक से आए हैं। पैरा खिलाड़ियों ने सिर्फ मेडल नहीं जीता है बल्की लाखों दिव्यांग लोगों के लिए मिसाल भी पेश की है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *