Para Olympic: पैरा ओलंपिक का पांचवां दिन भारत के लिए बेहद खास रहा। पांचवें दिन भारत के पैरा खिलाड़ियों ने दो गोल्ड मेडल दिलाए। 2 गोल्ड के साथ भारत को कुल 8 मेडल मिले। इसके साथ ही भारत के पास अब 3 गोल्ड मेडल समेत कुल 15 मेडल हो गए। पांचवें दिन का खेल खत्म होते तक मेडल टैली पर भारत 15वें स्थान पर पहुंच गया है।
बैडमिंटन में आया गोल्ड
भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल मेंस बैडमिंटन सिंगल्स SL3 मुकाबले में नितेश कुमार ने लाया। नितेश भारत के बेस्ट पैरा बैडमिंटन प्लेयर हैं। उन्होंने फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथल को 2-1 से शिकस्त देकर गोल्ड पर कब्जा किया।
सुहास यतिराज ने जीता सिल्वर
बैडमिंटन में ही भारत को सिल्वर मेडल भी हासिल हुआ। सुहास यतिराज ने मेंस सिंगल्स एसएल-4 कैटेगिरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। आपको बता दें सुहास यतिराज उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और एक IAS ऑफिसर हैं। उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
वुमन पैरा बैडमिंटन में 2 मेडल
भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के नाम दो मेडल जोड़े। थुलासिमाथी मुरुगेसन ने वुमन्स सिंगल एसयू5 कैटेगिरी में सिल्वर मेडल जीता और मनीषा रामदास ने भी इसी इसी कैटेगिरी में कांस्य पदक अपने नाम किया।
नित्या श्री को बैटमिंटन का पांचवां मेडल
बैडमिंटन में ही भारत को पांच मेडल मिले। जिसमें पैरा खिलाड़ी नित्या श्री सिवन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। नित्या ने ये जीत वुमेंस सिंगल के SH-6 कैटेगिरी में हासिल की। नित्या ने इंडोनेशिया की रीना मारलीना को 23 मिनट में ही हराकर मैच अपने नाम कर लिया।
पैरा जेवलीन में गोल्डन जीत
भारत के पैरा जेवलीन थ्रोवर सुमित अंतिल ने भारत के नाम तीसरा गोल्ड मेडल किया। उन्होंने मेन्स जेवलिन थ्रो एफ-64 कैटेगिरी में अपना बेस्ट प्रदर्शन देते हुए पहले स्थान पर रहे और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारत के ही संजय इसी कैटेगिरी में चौथे स्थान पर रहे।
डिस्कस थ्रो में मिला सिल्वर
डिस्कस थ्रो में भारत के पैरा खिलाड़ी योगेश कथूनिया ने सिल्वर अपने नाम किया। योगेश पुरुषों की डिस्कस थ्रो एफ -56 कैटेगरी में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सिल्वर मेडल जीता था।
शीतल देवी-राकेश ने दर्ज की जीत
भारत की चर्चित पैरा आर्चर शीतल देवी का भी ओलंपिक मेडल जीतने का सपना पूरा हो गया। शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी ने मिश्रीत टीम स्पर्धा में अपने प्रदर्शन के बल पर ब्रॉन्ज मेडल जीता। पैरा आर्चरी में भारत का यह पहला मेडल है।
5वें दिन 15वें स्थान पर भारत
पैरा ओलंपिक में पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारत 15 मेडल्स के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गया था। अब तक भारत के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीत हैं।