Olympics में शामिल हुआ भारत का ये पॉपुलर गेम, 128 साल पहले आखिरी बार खेला गया था!

  • ओलंपिक गेम्स में शामिल हुआ क्रिकेट
  • 1900 में खेला गया था पहला मैच

1st Cricket Match in Olympic Games : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 13 अक्टूबर को ये घोषणा की है कि अब क्रिकेट भी ओलंपिक गेम्स (Olympics) का हिस्सा होंगे,जिसके बाद दुनियाभर के करोड़ों-अरबों क्रिकेट प्रेमी खुश हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के मुताबिक लॉस एंजेलिस में होने वाले गेम्स में क्रिकेट का आनंद खेल प्रेमी उठा सकते हैं।

ओलंपिक और क्रिकेट का 128 साल पुराना इतिहास

ज्यादातर लोगों को ऐसा लग रहा होगा कि क्रिकेट पहली बार ओलंपिक का हिस्सा होगा लेकिन ऐसा नहीं है। साल 1900 में पहली बार ओलंपिक में क्रिकेट मैच खेला गया था। पेरिस में आयोजित इस ओलंपिक में अगस्त में क्रिकेट मैच खेला गया था। इस समय सिर्फ 2 ही टीम शामिल हुई थीं। एकमात्र मैच 2 दिन तक चला और इसमें ब्रिटेन को गोल्ड मेडल और फ्रांस को सिल्वर मिला था।

ICC की पहल पर लिया गया महत्वपूर्ण फैसला

Espn क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार लॉस एंजेलिस 2028 के सामने ICC ने पुरुषों और महिलाओं की 6 टीम वाले टी20 टूर्नामेंट की सिफारिश की थी। इसके नियमों के अनुसार आईसीसी की पुरुष और महिला टी20 रैंकिंग में टॉप छह स्थान वाली टीमें शामिल हो सकेंगी।

भारत के लिए अवसर

क्रिकेट को लगभग दुनिया की आधी आबादी पसंद करती है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। IOC के इस फैसले से भारत के लिए मेडल के अवसर बढ़ेंगे।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *