Olympic 2024 के लिए तैयार हैं आप? प्रेरणा की एक पहल का हिस्सा!

Paris Olympic 2024: जुलाई में पेरिस में ओलंपिक होने वाले हैं। जिसके लिए भारतीय एथलीट्स तो तैयार हैं ही साथ ही हर भारतीय भी उत्साहित नजर आ रहा है। भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक पहल की शुरूआज की जा रही है जिसका नाम है ‘लेट्स मूव इंडिया’ जानते हैं क्या है ये और कैसे हर भारतीय बन सकता है इसका हिस्सा?

क्या है लेट्स मूव इंडिया पहल?

भारत के लोगों को उनके पसंदीदा ओलंपियनों के सेलिब्रेशन को सेलिब्रेट करने के लिए प्रोत्साहित करने का  मंच है। इस शानदार पहल में बच्चों और युवाओं को भी जोड़ा जा रहा है। IOC अपने फाउंडेशन और आईओसी सदस्यों के जरिए भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के साथ आगे आया है।   

बन सकते हैं ‘लेट्स मूव इंडिया का हिस्सा’?

Paris Olympic 2024 के लिए लेट्स मूव का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को हर दिन, कहीं भी, किसी भी तरह से फिजिकल एक्टिविटी करने के लिए प्रेरित कर रहा है। खेल के जरिए दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के ओलंपिक मूवमेंट के मिशन का हिस्सा बनाने के लिए किया जा रहा है। इससे खेल और फिटनेस के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव को बताया गया है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईज़ेशन (WHO) के हेल्प से ओलंपिक दिवस 2023 पर लॉन्च किए गए लेट्स मूव में 1,000 से ज्यादा एथलीट्स की भागीदारी दिखाई दी।

लेट्स मूव इंडिया का हिस्सा बनने फॉलो करें ये स्टेप

  • हुक-स्टेप, डांस मूव के जरिए अपने किसी स्पोर्टिंग हीरो को ट्रिब्यूट दे सकते हैं।
  • कोई भी मूवमेंट के जश्न के बारे में हो इसका वीडियो रिकॉर्ड करें
  • इंस्टाग्राम या एक्स पहले ट्विटर पर अपने वीडियो को अपने फीड पर शेयर करें।
  • अपने दोस्तों/फॉलोवर्स को मूवमेंट में शामिल होने के नॉमिनेट करें।
  • कंटेंट को @OlympicKhel को टैग करें और #Paris2024 और #LetsMoveIndia हैशटैग जोड़ दें।

READ MORE Paris Olympic 2024: तीरंदाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे धीरज!

Positive सार

Paris Olympics 2024, ओलंपिक नाम आते ही दिमाग में मेडल्स और गेम्स आने लगते हैं। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और अवेटेड इस टूर्नामेंट का इंतजार हर किसी को रहता है। हर 4 साल में एक बार होने वाले ओलंपिक टूर्नामेंट का आयोजन इस साल पेरिस में होगा। भारत से इस बार भी पदक के लिए खिलाड़ी पसीना बहाएंगे। ऐसे में लेट्स मूव इंडिया भारतीय खिलाड़ियों को ऊर्जा देगा।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *