National Games 2025: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और नवा रायपुर आगामी नेशनल गेम्स की मेजबानी करने जा रहे हैं। इसके लिए शासन ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। देशभर से 10,000 से अधिक खिलाड़ी, कोच और ऑफिशियल्स इस भव्य खेल आयोजन में हिस्सा लेंगे।
नवा रायपुर में बसेगा खेलगांव
खेलगांव को विकसित करने के लिए नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) ने सेक्टर 28 में 40 एकड़ भूमि का चयन किया है। इसमें अत्याधुनिक इनडोर और आउटडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे। इसके साथ ही 100-100 बिस्तरों वाले बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल भी तैयार किए जाएंगे।
बजट और इंफ्रास्ट्रक्चर हुआ पूरा
एनआरडीए (NRDA) ने इन खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए शासन से 88 करोड़ रुपये की मांग की थी। बजट स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 2024-25 के बजट में इसके लिए 50 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं।
खेलों के लिए आधुनिक सुविधाएं
स्टेडियम निर्माण के दौरान भारतीय खेल विभाग के विशेषज्ञ नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रैक्टिस के लिए विशेष ट्रैक और प्रशिक्षण सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं।
कौन-कौन से खेलों का होगा आयोजन?
इस नेशनल गेम्स में 32 खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं,
एथलेटिक्स, एक्वेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल
बॉक्सिंग, हैंडबॉल (इनडोर), हॉकी, जूडो, कबड्डी (इनडोर)
खो-खो, मॉडर्न पेंटाथलॉन, रग्बी, शूटिंग, स्क्वैश
टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, ट्रायलथॉन, वॉलीबॉल (इनडोर)
वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, मलखंब, कलरीपायट्ट आदि।
खेल हब के रूप में विकासित हो रहा रायपुर
रायपुर पहले से ही एक स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित हो रहा है। साइंस कॉलेज के स्टेडियम में हॉकी और अन्य खेलों का आयोजन होगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ को खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान दिलाने में मदद करेगा।
Positive सार
नेशनल गेम्स 2025 का आयोजन छत्तीसगढ़ के खेल जगत के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। यह न केवल खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच देगा, बल्कि राज्य को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर उभारेगा।