Mike Tyson Vs Jake Paul: माइक टायसन की 19 साल बाद रिंग में वापसी

Mike Tyson Vs Jake Paul:  बॉक्सिंग फैंस का इंतजार अब लगभग खत्म हो गया है। 58 साल के स्टार बॉक्सर Mike Tyson एक बार फिर रिंग में वापसी कर रहे हैं। उनका मुकाबला 27 साल के जैक पॉल से होने वाला है।बॉक्सर्स (Mike Tyson Vs Jake Paul)के बीच का उम्र के इस बड़े फासले ने फैंस के रोमांच को और भी बढ़ा दिया है। लंबे इंतजार के बाद हो रहे इस मुकाबले की चर्चा पूरी दुनिया में है।

कब होगा ये मुकाबला?

माइक टायसन और जैक पॉल के बीच होने वाली यह हिस्टोरिक फाइट शुक्रवार 15 नवंबर को होने वाली है। यह मुकाबला टेक्सास के आर्लिंगटन के एटी एंड टी स्टेडियम में होगा।  इस मुकाबले में एक तरफ जहां हैवी वेट चैंपियन माइक टायसन होंगे वहीं दूसरी तरफ जैक पॉल। आपको बता दें जैक पॉल पहले एक यू ट्यूबर थे बाद में उन्होंने बॉक्सिंग को चुना।

फाइट को “बैटल ऑफ जेनेरेशन नाम मिला

इस फाइट में एक तरफ जहां 58 साल के माइक टाइसन होंगे वहीं दूसरी तरफ सिर्फ 27 साल के जैक पॉल मुकाबला लड़ेंगे। (Mike Tyson Vs Jake Paul)दोनों खिलाड़ियों के बीच 31 साल का अंतर है जो एक जेनेरेशन से भी ज्यादा का एज गैप है। इसलिए इस बैटल को “बैटल ऑफ जेनेरेशन” नाम दिया गया है। टायसन जहां 19 साल बाद जीत के लिए जोर लगाएंगे वेहीं जैक के लिए टायसन से जीत का रिकॉर्ड बनाना बड़ी बात होगी।

जुलाई में होना था ये मुकाबला

यह मुकाबला पहले 20 जुलाई को ऑर्गेनाइज किया गया था लेकिन माइक टायसन की स्वास्थ समस्याओं की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया। माइक टायन सो अल्सर की समस्या हो गई थी। यह मुकाबला लाइसेंसिंग एंड रेगुलेशंस डिपार्टमेंट द्वारा कराया जा रहा है।

टायसन की 19 साल बाद वापसी

यह मुकाबला टायसन के लिए बेहद खास है, क्योंकी वो पूरे 19 साल बाद रिंग में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने 2005 में केविन मैकब्राइड से मिली मात के बाद बॉक्सिंग छोड़ दी थी। उन्होंने 20 साल की उम्र में ही वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल जीत लिया था। टायसन वर्ल्ड हेवीवेट का टाइटल जितने वाले सबसे युवा खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में 58 में से 50 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 19 साल बाद उनके वापस रिंग में उतरने पर उनके फैंस का रोमांच चरम पर है।

Also, Read- https://seepositive.in/sports/naina-dhakad-%e0%a4%95%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%a8%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%9c%e0%a4%bf/

कौन हैं जैक पॉल?

वहीं दूसरी  तरफ, जैक पॉल अपने अब तक के सबसे बड़े मैच की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने 2018 में अपने करियर की शुरुआ की थी। पॉल अपने पॉवरफुल पंच के लिए जाने जाते हैं। जैक पॉल ने 2023 में तीन मुकाबलों में जीत हासिल की थी जी जिनमें से दो मुकाबलों को उन्होंने पहले ही राउंड में खत्म कर दिया था।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *