KHELO INDIA UNIVERSITY GAMES: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का भव्य उद्घाटन, 10 दिन मे 4 हजार खिलाड़ी बनेंगे हिस्सा, तस्वीरों में देखें झलक!



24 अप्रैल को भारतीय उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का उद्घाटन किया। समारोह में कर्नाटक की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, मल्लखंब, योगासन का शानदार प्रदर्शन किया गया। 2500 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे, यहीं पर गायक चंदन शेट्टी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का एंथम सॉन्ग गाया।



10 दिन में 4 हजार खिलाड़ी बनेंगे गेम्स में हिस्सा

10 दिवसीय इस खेल आयोजन में पहली बार मल्लखंब को जोड़ा गया है। भारतीय खेल दिग्गज विमल कुमार, अंजू बॉबी जॉर्ज, रीथ अब्राहम, अश्विनी नचप्पा, मलाथी होला, बीआर बीडू, एबी सुब्बैया, एसवी सुनील, वीआर रघुनाथ जैसे खेल के दिग्गज भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। करीब 4000 प्रतिभागी हिस्सा गेम्स का हिस्सा बनें।

खेलों से सीखने को मिलती है टीम भावन- पीएम मोदी बोले

पीएम मोदी ने गेम्स का शुभारंभ पर कहा कि बेंगलुरु देश के युवा उत्साह का प्रतीक है और पेशेवरों का गौरव भी है। यह जरूरी है कि यहां स्टार्टअप और खेल का संगम हो रहा है। बेंगलुरू में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से इस खूबसूरत शहर की ऊर्जा बढ़ेगी। प्रधानमंत्री ने टीम भावना के महत्व विशेष रूप से बताया है। पीएम ने कहा कि- यह टीम भावना हमें खेलों से सीखना बताती है। आप इसे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अनुभव कर सकेंगे। यह टीम भावना हमें जीवन को देखने का एक नया नजरिया देती है। इसी तरह, खेलों में सफलता के लिए एक समग्र दृष्टिकोण और शत-प्रतिशत समर्पण आवश्यकताएं हैं। खेल के मैदान से मिली ताकत और सीख जीवन में आगे की ओर ले जाती है। खेल, वास्तविक अर्थों में, जीवन की वास्तविक समर्थन प्रणाली है।

भारतीय खिलाड़ियों को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से नई ऊर्जा मिलेगी। देखें तस्वीरों में झलक


Also Read: BADMINTON: आकर्षी कॉमनवेल्थ की टीम में शामिल, कॉमनवेल्थ में इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली खिलाड़ी

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *