IPL Auction: आईपीएल (IPL 2024) सीजन की शुरूआत हो चुकी है। इसके लिए ऑक्शन (IPL Auction) जोरों से चल रही है। आईपीएल 2024 के लिए आयोजित मिनी ऑक्शन खत्म हो चुका है। इस ऑक्शन पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। पहली बार 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोलियां आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए लगाई गई है। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा है वहीं पैट कमिंस को सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे। उन्हें 20.50 करोड़ रुपये देकर खरीदा गया है।
भारत की तरफ से खास बात ये है कि इस सीजन (IPL 2024) के लिए हुए ऑक्शन में बिके दस सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत को दो अनकैप्ड खिलाड़ियों का भी नाम है।
टॉप-10 में दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी (Two uncapped Indian players in top-10)
इस ऑक्शन (IPL 2024) में बिके दस सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के दो अनकैप्ड खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में शामिल है। इन खिलाड़ियों में एक ऐसे खिलाड़ी का भी नाम (IPL 2024) शामिल है जिन्होंने इससे पहले कभी आईपीएल नहीं खेला है।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) – गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans)
इस ऑक्शन (IPL 2024) में पहला नाम शाहरुख खान का है, जो इस बार के ऑक्शन में बिके दस सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी तक डेब्यू नहीं किया है, लेकिन बावजूद वो एक पसंदीदा खिलाड़ी हैं। पिछले कुछ सालों से वह लगातार आईपीएल में खेल रहे हैं। उनके चौके और लंबे-लंबे छक्के काफी मशहूर हैं। तमिलनाडु से संबंध रखने वाले 28 वर्षीय शाहरुख पिछले कुछ सीज़न से पंजाब किंग्स के साथ खेल रहे थे, लेकिन इस बार पंजाब ने उन्हें रिलीज़ किया था। इस ऑक्शन शाहरूख (Shahrukh Khan) को पंजाब किंग्स ने दोबारा खरीदने की कोशिश की लेकिन अंत में गुजरात टाइटन्स ने 7.40 करोड़ रुपये में इस (Shahrukh Khan) खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
समीर रिज़वी (Sameer Rizvi) – चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
आईपीएल (IPL 2024) में समीर रिज़वी का नाम शामिल हुआ है। उनका बेस प्राइज सिर्फ 20 लाख रुपये था। इस खिलाड़ी के नाम पर बोली लगाने की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स से शुरू हुई थी। लेकिन आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने भी दो बार बोली लगाई, फिर भी इस खिलाड़ी को चेन्नई की टीम ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। 20 साल के समीर रिज़वी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। उनके खेल में कई चौके और छक्के शामिल हैं। यूपी टी20 लीग में उन्होंने सबसे तेज शतक भी अपने नाम किया था। इसके अलावा वो ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी भी करने में माहिर हैं।