IPL 2024: उम्र 42 साल, नाम-महेंद्र सिंह धोनी और पहचान? इसे बताने की जरूरत नहीं। फैन्स के ‘थाला’ भारत के महान क्रिकेटर, विकेटकीपर और बैट्समैन धोनी के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है। जिसे वो पार करते जा रहे हैं। लेकिन जब वो क्रिकेट के मैदान पर होते हैं तो लगता है मानो समय थम सा गया है। हम ये इसलिए बता रहे हैं क्योंकि धोनी IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेल रहे हैं। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैचे के दौरान उनकी प्रतिभा ने हर किसी को प्रभावित कर दिया। उनका खेल ये बताता है कि लोग उन्हें यूं ही ‘थाला’ नहीं कहते हैं।
पहले बात मैच की
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस मैच में पहले बैटिंग करने का फैसला किया। CSK ने 20 ओवर में 5 विकेट के खोकर 206 रन बनाए। इस टारगेट को गुजरात टाइटंस (GT) ने पूरा नहीं किया और IPL 2024 में पहली हार का सामना किया। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किए।
IPL के इतिहास में पहली बार
IPL के अब तक इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि गुजरात टाइटंस को CSK से हार मिली है। इससे पहले खेले गए 3 मैचेस में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार जीत दर्ज कर ली है।
धोनी ने किया कमाल
गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए इस मैच में धोनी की जबरदस्त फिटनेस देखने को मिली। 26 मार्च को हुए इस मैच में धोनी की जबरदस्त डाइविंग कैच देखने को मिली। एक तरफ जहां लोग सीएसके की जीत का जश्न मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ धोनी का डाइव कैच सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना है। लोग धोनी की फिटनेस और खेल के प्रति जुनून को काफी एप्रीशियेट कर रहे हैं। धोनी ने तेजी से अपने पास से जाते हुए कैच को सिर्फ 0.6 सेकंड में पकड़ा।
READ MORE- MS Dhoni के नाम दर्ज है 5 IPL रिकॉर्ड, कभी नहीं टूटेंगे ये रिकॉर्ड!
डैरेल मिचेल जब बॉलिंग करने आए तो उनकी एक गेंद पर विजय शंकर के बैट के बाहरी किनारे पर लगा। ये बॉल काफी स्पीड में धोनी के दाईं ओर से निकल रही थी। लेकिन कैप्टन कूल ने बिना समय गवाएं अपने दोनों हाथों को बॉल की ओर फेंकते हुए डाइव कर बॉल पकड़ लिया। धोनी ने सिर्फ 0.6 सेकंड में बॉल पकड़ लिया।
विडियो देखें- https://twitter.com/IPL/status/1772676188676222977?
Positive सार
IPL 2024 हर दिन नए रिकॉर्ड्स और नए खेल रोमांच लेकर आ रहा है। खेल प्रेमियों के लिए ये किसी उत्सव से कम नहीं। ऐसे माही के इस शानदार डाइविंग कैच ने IPL 2024 के चार्म को और बढ़ा दिया है। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को माही ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा है। बता दें कि धोनी की कैप्टैंसी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 5 बार आईपीएल (IPL) जीता है।