International badminton championship: राजधानी रायपुर को इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन करने का मौका मिला है। ये टूर्नामेंट “चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी छत्तीसगढ़ इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज 2024” के टाइटल से आयोजित किया जा रहा है। बैडमिंटन के मैच 12 नवंबर से शुरु होकर 17 नवंबर तक चलेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन राष्ट्रीय बैडमिंटन संघ के सुपरविजन में छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ कर रहा है। आपको बता दें इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का यह तीसरा आयोजन है।
कितने देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल ?
इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत समेत 12 देशों के करीब 180 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट राजधानी के स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में चल रहा है। आपको बता दें इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के 3 खिलाड़ी सिद्धार्थ प्रताप सिंह, रौनक चौहान और दीक्षा चौधरी मेन ड्रॉ मैच में हिस्सा ले रहे हैं जो छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। इन खिलाड़ियों के साथ क्वालिफाइंग मैच में प्रदेश के दूसरे खिलाड़ी भी अपना लक आजमाएंगे।
21 लाख रुपए प्राइज मनी
टूर्नामेंट में मेन्स और वुमन्स सिंगल्स कैटेगिरी में टोटल 64 प्लेयर्स मेन ड्रॉ में पहुंचेंगे। वहीं मेन्स और वुमन्स डबल्स के साथ मिक्स्ड डबल्स कैटेगिरी में 32 का ड्रॉ है। कुल 5 कैटेगिरी में विनर्स को 21 लाख रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को मिलने वाले प्वॉइंट्स से उनको रैंकिंग में फायदा मिलता है।
इंटरनेशनल रेफरी होंगे शामिल
इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में रेफरी के तौर पर विदेशों से आए रेफरी हिस्सा ले रहे हैं। आपको बता दें ईरान के रेफरी मदीदा फरीबा को बैडमिंटन एशिया/बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने मुख्य रेफरी नियुक्त का है। वहीं इंडिया के रेफरी राजीव मेहता डिप्टी रेफरी के तौर पर मौजूद रहेंगे। केरला के राकेश शेखर टूर्नामेंट में कॉम्पिटिशन डायरेक्टर हैं।