INDIAN WOMENS CRICKET: स्मृति और शफाली ने की शानदार पारी ने भारत को दिलाई जीत, सीरीज किया भारत के नाम!



भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 10 विकेटों से हराया। जिसके बाद भारत ने 3 मैचों में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 173 रन ही स्कोर कर पाई।

वहीं स्मृति और शेफाली वर्मा की पारी ने टीम इंडिया को जीत के और करीब कर दिया। ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के दम पर भारत ने 25.4 ओवर में बिना विकेट खोए टारगेट को हासिल कर लिया। मैच में स्मृति मंधाना ने नाबाद 94 रन और शेफाली ने नाबाद 71 रन बनाए। मंधाना ने अपनी पारी में 83 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, शेफाली ने 71 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्का मारा। इस मैच में भारत ने कोई विकेट नहीं खोया। और सबसे बड़े टारगेट का सफलता से पीछा करने का रिकॉर्ड भी कायम किया।

टीम इंडिया के सामने कमजोर बड़ी टीम श्रीलंका

टीम इंडिया के सामने श्रीलंका की टीम काफी कमजोर रही। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंक की शुरुआत खराब रही। सबसे पहले ओपनर हसीनी परेरा रेणुका की गेंद पर बोल्ड हो गईं। दूसरी ओपनर विशमी गुणरत्ने भी 3 रन बनाकर आउट हो गईं। 42 रन तक श्रीलंका की टीम से चार बल्लेबाज आउट हो चुकी थीं।

श्रीलंका की कमजोर रही शुरुआत

श्रीलंका की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। ओपनर हसीनी परेरा बिना रन बनाए रेणुका की गेंद पर पहले ही बोल्ड हो गईं। दूसरी ओपनर विशमी गुणरत्ने भी रन बनाने में नाकाम रहीं और 3 रन देकर रेणुका ने उसे भी आउट कर दिया। 42 रनों तक श्रीलंका की चार बल्लेबाज आउट हो चुकी थीं। बाद में चमारी अट्टापट्टू ने श्रीलंका की पारी संभालने की कोशिश की। उन्होंने 45 गेंदों का पर 27 रन बनाए। फिर अमा कंचना ने 83 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। और वहीं डी सिल्वा ने 62 गेंदों में 32 रन ही बनाए।

भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने 10 ओवर्स में 28 रन दिए तो 4 विकेट भी लिए। वहीं मेघना सिंह ने 10 ओवरों में 2 विकेट लिए । दीप्ति शर्मा ने 10 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *