

Asia Cup की शुरूआत 27 अगस्त से हो जाएगी। चार साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर एशिया कप का आयोजन हो रहा है। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा। फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। चलिए जानते है एशिया कप 2022 के बारे में सबकुछ…
Asia Cup का इतिहास
एशिया कप को पहली बार साल 1984 में खेला गया था। पहली बार ये टूर्नामेंट UAE में आयोजित हुआ था। और भारतीय टीम इंडिया पहली बार इस मेगा टूर्नामेंट की चैंपियन थी। Asia Cup का आयोजन अब तक कुल 14 बार हो चुका है। जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने जीत अपने नााम की है। जिसके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसने 5 बार Asia Cup की ट्रॉफी जीती है।
टी-20 फॉर्मेट में भी आयोजित हुआ है एशिया कप
टी-20 फॉर्मेट में भी एशिया कप का आयोजन साल 2016 में किया था। तब यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला गया था। इस एशिया कप में टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी थी। इस साल भी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। ऐसे में उसकी ही तैयारी के लिए एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया जाएगा।
UAE कर रहा है Asia Cup 2022 को होस्ट
Asia Cup का आयोजन UAE में किया जा रहा है, लेकिन इसका होस्ट श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड है। पहले श्रीलंका में ही इसका आयोजन तय था, लेकिन श्रीलंका के राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता की वजह से इसे UAE में शिफ्ट कर दिया गया।
Asia Cup में कौन-कौन हो रहा है शामिल?
एशिया कप 2022 में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों को 3-3 के दो ग्रुप्स में बांटा गया है। पूरे टूर्नामेंट में 6 टीमें 13 मुकाबलों में आपस में भिड़ेगी।
भारत-पाकिस्तान का मैच होगा रोमांचक
भारत और पाकिस्तान का मैच अक्सर सुर्खियां बटोरता है। बात करें साल 1984 से 2018 तक एशिया कप की तो इसमें दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 14 बार खेल चुकी हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला जबकि बाकी के 13 मैचों में भारत ने 8 बार और पाकिस्तान ने 5 मैच बार जीते हैं।
कहां देखें Asia Cup का मुकाबला?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास एशिया कप 2022 के प्रसारण के सभी अधिकार हैं। टूर्नामेंट के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के कई विभिन्न चैनलों पर होगा। टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी।