Highlights:
- इंडिया ओपन-2021 के सिंगल्स का खिताब भारतीय युवा शटलर लक्ष्य सेन के नाम।
- वर्ल्ड चैंपियन लोह कीन यू को हराकर खिताब रचा इतिहास।
- 20 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का पहला इंडिया ओपन खिताब।
भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने 16 जनवरी को पुरुष एकल फाइनल में सिंगापुर के वर्तमान विश्व चैंपियन लोह कीन यू पर सीधे गेम हराकर शानदार जीत हासिल की। उन्होंने योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन का खिताब अपने नाम किया। यह 20 वर्षीय शटलर लक्ष्य सेन का सुपर 500 लेवल का यह पहला खिताब है। पिछले महीने स्पेन हुए विश्व चैम्पियनशिप में सेन ने कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 54 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में पांचवीं वरीयता शटलर को 24-22, 21-17 से हराया।
इसके अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी इंडोनेशिया के तीन बार के विजेता को सीधे गेम में हराकर शानदार जीत दर्ज की और इंडिया ओपन जीतने वाली देश की पहली जोड़ी बनी। वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की जोड़ी को 43 मिनट में 21-16 26-24 से हराकर नये सीजन की शानदार शुरुआत की।
भारतीय जोड़ीदारों ने HSBC BWF World Tour Tournament Series के तहत खेले गए इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले को न सिर्फ खिताब जीता बल्कि अपने से ऊंची रैंक वाले खिलाड़ियों पर भारी दबाव भी बनाय। कड़े मुकाबले के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने मजबूत मानसिकता और सकारात्मक सोच के साथ अपने गेम को बनाए रखा।