IND vs AUS Final मैच के अंपायर से भारत का है पुराना रिश्ता, जानें क्यों उनके बारे में बात कर रही दुनिया!

‘Richard Kettleborough’: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 कई मामलों में खास रहा, भारत फाइनल पहुंचा (IND vs AUS Fina) फाइनल में अपना शानदार खेल भी दिखाया। पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं हारने वाली भारतीय टीम के लिए फाइनल का दिन ही अलग था। लेकिन जरूरी बात ये है कि भारतीय खिलाड़ियों ने कई टाइटल अपने नाम किए। कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले क्रिकेटर बनें तो बतौर कैप्टन रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) सबसे ज्यादा रन भी बनाए और सबसे ज्यादा सिक्स (maximum six) भी लगाए। 46 दिन के वर्ल्डकप टूर्नामेंट में भारत 45 दिन चैंपियन रही। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन कुल (3160) बनाए। क्रिकेट वर्ल्ड कप (IND vs AUS Final) की बात तो वैसे पूरी दुनिया कर रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं तमाम खिलाड़ियों के अलावा एक और शख्स है जिसके बारे में भी काफी चर्चा हो रही है। न तो वो बैट्समैन हैं, न ही बॉलर और न ही कोई खिलाड़ी। वो व्यक्ति हैं फाइनल में (IND vs AUS Fina) अंपायरिंग करने वाले अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो (Richard Kettleborough’) इनका भारत से अलग ही रिश्ता है जानते हैं इनके बारे में….

अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो (Richard Kettleborough)

भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल के लिए रिचर्ड कैटलबोरो (Richard Kettleborough) ने फील्ड अंपायर की भूमिका निभाई। रिचर्ड कैटलबोरो (Richard Kettleborough) इंग्लैंड से क्रिकेट भी खेल चुके हैं। वे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं। रिचर्ड कैटलबोरो (Richard Kettleborough) इंटरनेशनल क्रिकेट तो नहीं खेल पाए। लेकिन उन्होंने इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना हुनर दिखाया है। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद उन्होंने अंपायरिंग की तरफ रूख किया। 50 वर्षीय कैटलबोरो काफी समय से अंपायरिंग कर रहे हैं और वर्तमान में उनकी गिनती विश्व के सबसे बेहतर अंपायर्स में से एक है। ट्रोलर्स और सोशल मीडिया में लोग ये कह रहे हैं कि रिचर्ड कैटलबोरो (Richard Kettleborough) टीम इंडिया के लिए हमेशा अनलकी रहे हैं।

भारत और अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो (Richard Kettleborough)

सोशल मीडिया पर चल रही बातों को इग्नोर कर अगर फैक्ट्स की तरफ जाएं तो अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो (Richard Kettleborough) ने कई बार भारत के लिए अंपायरिंग की है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (2019) सेमीफाइनल मुकाबले में अंपायरिंग की थी। तब भारतीय टीम बेहद करीब से वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने से चूक गई। तब भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के एक अहम मुकाबले में भी अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो (Richard Kettleborough) ही अंपायरिंग कर रहे थें इस समय भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से भारत को बाहर होना पड़ा। इस साल के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो (Richard Kettleborough) तीसरे अंपायर की भूमिका में थे। यहां भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी।

रिचर्ड कैटलबोरो (Richard Kettleborough)

अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो (Richard Kettleborough) की पहचान दुनिया के बड़े और अच्छे अंपायर्स में से एक है। कैटलबोरो की अंपायरिंग में भले ही भारत ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन भारतीय दिग्गज और क्रिकेट के जानकार इस बात को मानते हैं अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो (Richard Kettleborough) एक काबिल अंपायर हैं और वे अंपायरिंग की भूमिका बहुत ही अच्छे से निभाते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए इन अंपायर्स ने की है अंपायरिंग

  • फील्ड अंपायर: रिचर्ड कैटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Cattleborough and Richard Illingwort)
  • थर्ड अंपायर: जोएल विल्सन (joel wilson)
  • फोर्थ अंपायर: क्रिस गैफनी (chris gaffney)
  • मैच रेफरी: एंडी पाइक्राफ्ट (andy pycraft)

भले ही लोग कुछ भी कहें लेकिन हर भारतीय जानता है कि टीम इंडिया की ताकत क्या है। रोहित शर्मा की कैप्टैंसी और विराट कोहली की शानदार पारियों की वजह से भारत आज भी दुनिया का नंबर-1 क्रिकेट टीम है।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *