ICC POTM: हरमनप्रीत ने रचा इतिहास, आईसीसी अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं



ICC ने सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नाम की घोषणा कर दी है। और इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया है। वैसे तो इस अवार्ड को पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों में दिया जाता है। लेकिन किसी भारतीय महिला क्रिकेटर को यह अवार्ड पहली बार मिल रहा है। हरमनप्रीत आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। वहीं, पुरुष वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।

हरमनप्रीत कौर किसी से कम नहीं

महिलाओं के वर्ग में हरमनप्रीत का मुकाबला भारत की ही स्मृति मंधाना और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना से थी। शॉर्टलिस्ट हुए इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार था। इन्होंने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से अलग-अलग टूर्नामेंट्स में सभी का दिल जीता था।

हरमनप्रीत ने वनडे सीरीज में वापसी की थी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ निराशाजनक टी20 सीरीज के बाद अपने खेल में सुधार किया था। तीन वनडे मैचों में उन्होंने 221 की औसत से 221 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं। हरमन ने पहले मैच में नाबाद 74 रन, दूसरे मैच में नाबाद 143 रन जोड़े। जिसकी वजह से भारत ने 1999 के बाद इंग्लैंड में पहली वनडे सीरीज अपने नाम की।

भारत के अक्षर पटेल भी नॉमिनेट थे

भारत के अक्षर पटेल पहली बार प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए गए थे। सितंबर में अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 11.44 की औसत से कुल नौ विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान अक्षर का इकोनॉमी रेट 5.72 का रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए मोहाली में अक्षर ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, नागपुर में 13 रन देकर दो विकेट लिए और हैदराबाद में 33 रन देकर उन्होंने तीन विकेट लिए थे।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *