

सुपरस्टार आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने देश का नाम ऊंचा किया है। जहाँ फिल्म आर माधवन अपने अभिनय से लोगों का दिल जितते हैं वही उनके बेटे वेदांत माधवन ने डेनिस ओपन में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इससे पहले वेदांत ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक हासिल किया था।
देश का बढ़ाया मान
अपने बेहतर प्रदर्शन को बरक़रार रखते हुए भारत के राइजिंग स्विमिंग स्टार वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में डेनिस ओपन स्विमिंग में 800 मीटर प्रिस्टीले कम्पटीशन में गोल्ड मेडल जीता। 16 साल के वेदांत ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 8 :17: 28 की टाइमिंग निकाली। उन्होंने अपने कॉम्पिटिटर अलेक्ज़ेंडर एल ब्योर्न को 10 सेकंड से हराया। हर टूर्नामेंट में वेदांत अपना परफॉरमेंस सुधारते जा रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता था और इस बार अपनी टाइमिंग में सुधार करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
जूनियर चैंपियनशिप में भी वेदांत के नाम 7 पदक
इसके पहले भी वेदांत माधवन कई पदक जीत चुके हैं। उन्होंने बेंगलुरु में हुए अक्टूबर 2021 के जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में 7 मेडल जीते थे।
वीडियो शेयर कर जताई जीत की ख़ुशी
बेटे वेदांत की जीत पर अभिनेता आर माधवन ने कहा, की- वो इस बात से बेहद खुश हैं। और इस सफलता के बाद अभिभूत और कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे की जीत की वीडियो भी शेयर की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा-,आज वेदांत माधवन ने 800 मीटर की स्विमिंग कॉम्पटीशन में स्वर्ण पदक जीता। मैं बेहद खुश हुं ,कोच प्रदीप सर ,भारतीय तैराकी महासंघ और पूरी टीम को धन्यवाद।