36 National Games में छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने जीता गोल्ड मेडल


HIGHLIGHTS
  • 36 National Games में छत्तीसगढ़ की आकर्षी ने जीता गोल्ड
  • भारत की नंबर-1 खिलाड़ी हैं आकर्षी कश्यप
  • महाराष्ट्र की मालविका को हराकर जीता फाइनल

36 National Games: 36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की आकर्षि कश्यप ने बैडमिंटन महिला एकल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाली आकर्षी ने फाइनल में महाराष्ट्र की मालविका को हराया है। 4 अक्टूबर में हुए मुकाबले में महिला एकल सेमीफाइनल में आकर्षि ने तान्या हेमंत को 21-13, 21-15 से मात देकर फाइनल के लिए अपनी जगह पक्का किया था। फाइनल में उन्होंने प्रथम वर्गीय महाराष्ट्र की मालविका को हरा कर फाइनल्स को जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है।महिला एकल के फाइनल में आकर्षी ने महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ को 21-08, 22-20 से हरा दिया है।

अकार्षी कश्यप भारत की नंबर एक और दुनिया में 57वें नंबर की बैडमिंटन प्लेयर हैं। 21 वर्षीय आकर्षी कश्यप ने ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया है। आज आकर्षी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु जैसी खिलाड़ियों के टक्कर में खड़ी हैं।

कॉमनवेल्थ में पदक हासिल करने वाली बैडमिंटन प्लेयर आकर्षी की उपलब्धियों की बात करें तो वे अंडर 15 सिंगल्स नेशनल चैंपियन, अंडर 17 और 19 सिंगल्स में दो बार नेशनल चैंपियन जैसे खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इसके साथ ही 
उन्होंने खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल, एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल और बहरीन इंटरनेशनल चैलेंज में ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किया है। आकर्षी कश्यप अब कुल 50 गोल्ड मेडल, 23 सिल्वर मेडल, 15 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा चुकी हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *