Cheteschara pujara: तीसरी डबल सेंचुरी लगाकर काऊंटी में हिट हुए पुजारा!



Cheteschara pujara Record: काउंटी में हिस्ट्री क्रिएट करने वाले भारतीय क्रिकेटर्स में चेतेश्चरा पुजारा का नाम भी लिस्ट हो चुका है। उन्होंने काउंटी में इतिहास रच दिया है। पुजारा ने 20 जुलाई को ससेक्स के लिए मिडिलसेक्स के खिलाफ इस सीजन का तीसरा दोहरा शतक लगाया है। साथ ही उन्होंने 108 साल बाद ससेक्स की ओर से एक सीजन में तीन डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड कायम किया है। वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही पहले भारतीय भी। , जिन्होंने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में किसी भी लेवल के मैच में डबल सेंचुरी लगाया है।

कैसा रहा पुजारा का गेम?

पुजारा ने 403 गेंदों पर 231 रन की पारी अपने नाम की। वे इस मैच में टॉम हेन्स के चोटिल होने की वजह से टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। वहीं ससेक्स के कप्तान के तौर पर भी पुजारा ने पहले मैच में डबल सेंचुरी लगाई है। इससे पहले इस सीजन में पुजारा ने 387 गेंदों पर नाबाद 201 और 334 गेंदों पर 203 रन की पारी खेली थी।

इस सीजन में पुजारा का 5वां शतक

पुजारा ने इस सीजन में अपना 5वां शतक लगाया है। ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा ने इस सीजन के 7 मैचों में 950 से ज्यादा रन बनाया है। उन्होंने ससेक्स के लिए इस सीजन की शुरुआत डर्बीशायर के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर की थी। और इसके बाद वोस्टरशायर के खिलाफ शतक और डरहम के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया। मई में उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ नाबाद 170 रन बनाए थे। वहीं अब मिडिलसेक्स के खिलाफ 231 रन बनाए हैं।

523 का विशाल स्कोर

पुजारा की दमदार बैटिंग के दम पर ससेक्स ने मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 523 रन का बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने टॉम अलसॉप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 219 रन की पार्टनरशिप की। जब पुजारा बल्लेबाजी करने आए तब ससेक्स का 35 ओवर में 99 रन पर 2 विकेट हो चुका था। उन्होंने टॉम ऑलसप के साथ पारी को संभाला और बेहतरीन गेम खेलकर रिकॉर्ड बनाया। टॉम ने 277 गेंदों पर 135 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके भी लगाए। वहीं मिडिलसेक्स ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में बिना विकेट खोए 103 रन बना लिए हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *