Bastar Olympic: बस्तर ओलंपिक के रूप मेंछत्तीसगढ़ सरकार एक अनोखी और सफलता पूर्वक आयोजन किया है। बस्तर ओलंपिक के जरिए गांव के युवा खिलाड़ियों को खेलों को प्रोत्साहना मिली। बस्तर के सुदूर इलाकों से युवा, बच्चे और महिलाओं ने इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा। आयोजन का मुख्य मकसद नक्सल प्रभावित इलाकों के लोगों को सामने लाना और मुख्य धारा से जोड़ना था। इस दौरान नक्सली हिंसा पीड़ित और सरेंडर नक्सली भी की कॉम्पिटिशन का हिस्सा बने।
क्या है बस्तर ओलंपिक का मस्कट?
पहली बार आयोजित हो रहा बस्तर ओलंपिक पूरी तरह से राज्य से जुड़ा हुआ है। इस टूर्नामेंट के लिए मस्कट भी प्रदेश के राजकीय पशु और राजकीय पक्षी को बनाया गया है। वन भैसा और पहाड़ी मैना मस्कट के रूप में जारी किए गए हैं। बस्तर ओलंपिक के शुरु होने से पहले ही 2 नवंबर को मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय ने ओलंपिक के शुभंकर को जारी कर दिया था।
कब से कब तक चलेगा टूर्नामेंट
इस आयोजन में अलग-अलग स्तर पर खेलों का आयोजन हुआ, जोन स्तरीय खेल प्रतियोगितयाओं की शुरुआत 5 नवंबर से हुई । विकासखंड स्तर पर खेलों का आयोजन शामिल किया गया। वहीं जिला स्तर पर खेलों का आयोजन 21 नवंबर से 25 नवंबर और संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं 26 नवंबर से 30 नवंबर तक चली।
1 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों ने लिया भाग
बस्तर ओलंपिक के आयोजन में बस्तर संभाग के लगभग 1 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ओलंपिक के पहले चरण में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बस्तर ओलंपिक में एथलेटिक्स,लंबी कूद, ऊंची कूद,शॉटपूट, डिस्कस थ्रो, जैवेलिन थ्रो, रिलेरेस, तीरंदाजी, कबड्डी, बैडमिन्टन, खो-खो, फुटबॉल, वालीबॉल, रस्साकसी, कराटे जैसी विधाओं को शामिल किया गया था।
बस्तर के युवाओ के लिए सुनहरा मौका
खेलों के माध्यम से लोगों को आगे लाने के लिए सरकार की तरफ से उठाया गया ये कदम बेहद सकारात्मक रहा। खेल के जरिए पूरे बस्तर के लोग एक साथ जुड़ें। साथ ही नक्सली हिंसा की वजह से कुछ इलाकों में फैले डर के माहौल को साकारात्म बनाने में मदद मिली। आयोजन में बस्तर के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर मिला। सरेंडर नक्सली जो खुद को मुख्य धारा से जोड़ना चाहते हैं इन खेलों के जरिए सामने आए ।
ओलंपिक के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इस दौरान गृह मंत्री बस्तर में एक रात भी बिता सकते हैं।
For More Info watch video- https://youtu.be/AXJUVyBEtcU?si=j5pZ7IibkdFBVUl8