PM Free Silai Machine Yojana: केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए समय-समय पर कई योजनाएं लेकर आती है ताकि उनकी बेहतरी के लिए काम हो सके। इन योजनाओं का लाभ अधिकतर गरीब वर्ग, किसान, बेरोजगारों को मिलता है। ऐसे ही केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना (PM Free Silai Machine Yojana) 2022 से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिल रहा है। ताकि गरीब वर्ग की ये महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हों और उन्हें भी रोजगार मिल सके। जानते हैं क्या है प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना (PM Free Silai Machine Yojana) और महिलाएं कैसे इस योजना का लाभ ले सकती हैं। साथ ही पात्रता और आवेदन करने की डिटेल्स भी..
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना
इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवार की महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन मिलेगी। ताकि महिलाएं सिलाई कढ़ाई करके अपने परिवार के खर्च में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित कर सके। इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर और बहुत गरीब महिलाओं का ही चुनाव किया जाएगा। विधवा और तलाकशुदा महिलाएं भी प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना (PM Free Silai Machine Yojana) का लाभ ले सकती हैं। केंद्र सरकार की इस योजना से पचास हजार से ज्यादा महिलाओं को सिलाई मशीन दी जाएगी।
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना (PM Free Silai Machine Yojana) का उद्देश्य
आत्मनिर्भर हों महिलाएं
आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सक्षम बनाया जाए ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण में भागीदार बनें
बेरोजगार महिलाओं के लिए रोजगार के साधन बनेंगे
घर बैठे महिलाओं की कमाई का जरिया मिलेगा
महिलाओं के लिए लाभदायक है प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना (PM Free Silai Machine Yojana)2022 की शुरुआत उन महिलाओं को ध्यान में रखकर की है, जिनके पास कोई विशेष कार्यानुभव नहीं है, या फिर वे किसी और कार्य को करने में सक्षम नहीं हैं।
सिलाई आते हुए भी पैसों की कमी की वजह से सिलाई मशीन नहीं खरीद पाती। पारिवार के पालन के लिए कुछ करना चाहती है लेकिन नहीं कर पाती हैं। केंद्र सरकार की यह योजना ऐसी महिलाओं के लिए आर्थिक ढाल बन रही है जो कुछ करना चाहती हैं।
आवेदन के लिए पात्र महिलाएं
योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण सभी क्षेत्रों की महिलाऐं आवेदन कर सकती है
महिलाओं का गरीबी रेखा के नीचे होना अनिवार्य है
विधवा, तलाकशुदा या विकलांग महिलाओं को भी मिलेगा फायदा
महिलाओं की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच हो
परिवार या पति की वार्षिक आय 12 हजार रुपये से ज्यादा नहीं हो
योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
आधार कार्ड
आयु प्रमाण पत्र
परिवार या पति का आय प्रमाणपत्र
बीपीएल कार्ड
मोबाईल नंबर
विधवा होने पर विधवा प्रमाण पत्र
विकलांग होने पर विकलांगता का पत्र
सामुदायिक प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
इस योजना का लाभ लेने के लिए जो महिलाएं पात्र हैं, वे https://www.india.gov.in/ इस लिंक पर जाकर सभी डिटेल्स देख सकती हैं।