MP Local Body Election 2022: उज्जैन की लक्षिका डागर बनी सबसे कम उम्र की सरपंच!



MP Local Body Election 2022: मध्यप्रदेश के उज्जैन में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में मध्यप्रदेश की सबसे कम उम्र की सरपंच चुनी गई है। दरअसल उज्जैन की 21 साल की लक्षिका डागर ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इतिहास बनाया है। लक्षिका ने चुनाव में जीत दर्ज कर मध्य प्रदेश की सबसे युवा महिला सरपंच होने का खिताब हासिल किया।

लक्षिका चिंतामण जवासिया ग्राम पंचायत की नव निर्वाचित सरपंच मुखिया बनकर गांव की सरकार को अपने हाथों में लेंगी। सरपंच पद के लिए गांव से 8 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था। लक्षिका सभी उम्मीदवारों में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी थी। जिन्होंने सभी उम्मीदवारों को हराते हुए 387 वोटों से जीत हासिल की।

मध्यप्रदेश की सबसे कम उम्र की सरपंच

चुनाव का नतीजा आने के साथ ही लक्षिका का गांव में जश्न मना रहा है। सभी मतदाताओं ने लक्षिका के घोषणा पत्र पर भरपूर समर्थन दिया है। मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने वाली लक्षिका रेडियो जॉकी और पत्रकारिता भी कर चुकी हैं। अब लक्षिका का उद्देश्य गांव में बदलाव लाना है जिसकी वजह से उन्होंने चुनाव लड़ा।

लक्षिका कहती हैं कि वर्तमान समय में ग्राम पंचायतों के पास काफी अधिकार होने से ग्रामीण इलाकों का विकास होगा। मतदाताओं ने मेरे चुनावी वादों पर भरोसा किया है। और वे गांव की दशा और दिशा सुधारने के लिए काम करेंगी। चिंतामण जवासिया ग्राम पंचायत में साढे तीन हजार से ज्यादा वोटर्स हैं। लक्षिका की जीत पर एक ग्रामीण का कहना है कि डागर उच्च शिक्षित होने के साथ-साथ सबसे योग्य उम्मीदवार भी थीं। इसीलिए उन्हें चुनाव में जीत मिली।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *