Miss Universe ब्यूटी कॉन्टेस्ट पूरी दुनिया में खूबसूरत महिलाओं को एक मंच पर लेकर आने वाला एक कॉन्टेस्ट है। इसमें हर कोई जाना चाहता है। यह सपना कभी न कभी हर लड़की जरूर देखती है, कि उसकी सुंदरता को एक पहचान मिले। लेकिन, कई बार परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि कड़ी मेहनत के बाद भी असफलता हासिल होती है, तो कभी बढ़ती उम्र की वजह से वह इसमें शामिल नहीं हो पाती है। हालांकि, अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनने के बाद उन महिलाओं को खुशी होगी।
Miss Universe ब्यूटी कॉन्टेस्ट के नियम बदले
Miss Universe ब्यूटी कॉन्टेस्ट में एक नया नियम जारी हुआ है, जिसके मुताबिक अब शादी के बाद भी महिलाएं इस कॉन्टेस्ट का हिस्सा बन पाएंगी। मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर पर सजे देखने का सपना देखने वाली महिलाओं को अब अपनी उम्र के बारे में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि न बढ़ती उम्र, न शादी और न ही बच्चे अब उन्हें कुछ भी इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने से नहीं रोक सकेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल होने वाले मिस यूनिवर्स पेजेंट कॉन्टेस्ट में पिछले 70 साल से चले आ रहे नियम को बदल दिया गया है। नए नियमों के अनुसार अब शादीशुदा महिलाएं भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगी। यह नियम साल 2023 से लागू होगा।
इससे पहले Miss Universe ब्यूटी कॉन्टेस्ट में केवल 18 से लेकर 28 साल की उम्र तक की अविवाहित महिलाएं ही भाग ले सकती थीं। इस बदलाव से बहुत से लोगों के चेहरों पर खुशी आ गई है।
इस बदलाव को लेकर साल 2020 में यह खिताब जीतने वाली मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने तारीफ करते हुए कहा कि- ‘व्यक्तिगत तौर पर मुझे खुशी है। इन पदों पर पहले केवल पुरुषों का ही अधिकार था, लेकिन अब बदलाव का समय आ गया है।’