INITATIVE: 10 वर्षीय लिसीप्रिया के पहल से साफ हुई ताजमहल के पास की गंदगी!



भारतीय पर्यावरण कार्यकर्ता 10 वर्षीय लिसीप्रिया कंगुजम के एक ट्वीट से ताजमहल के पास के दशहरा घाट के हालात बदल गए हैं। जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल कुछ दिनों पहले द चाइल्ड मूवमेंट की संस्थापक, बाल पर्यावरणविद् और जलवायु कार्यकर्ता लिसीप्रिया कंगुजम ने ट्विटर पर एक तस्वीर डाली थी। इस तस्वीर में लिसीप्रिया आगरा स्थित ताजमहल (Taj Mahal) के पीछे हाथ में एक पोस्टर लेकर खड़ी थीं। जिस पर लिखा था, “ताजमहल की सुंदरता के पीछे पॉल्यूशन है।” लेकिन, अब लिसीप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) ने ट्विटर पर अपनी एक और तस्वीर शेयर की है। जिसमें अब लिसीप्रिया के पीछे की गंदगी वाली जगह सा दिखाई दे रही। उन्होंने लिखा है- “”2018 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि “ताजमहल” को प्रदूषण से बचाने की उम्मीद नहीं दिख रही है। लेकिन आज मैंने यह साबित कर दिया है कि “ताजमहल” को प्रदूषण से बचाना संभव है जब हमारे पास “इच्छा” हो.। प्रतिष्ठित ताजमहल और इसके आसपास हुए बड़े बदलाव और नए डस्टबिन देखकर खुशी हुई।” लिसीप्रिया कंगुजम” तस्वीर में लिसीप्रिया भी खुश दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग लिसीप्रिया के इस प्रयास की जमकर तारीफ कर रहे हैं।


ट्विट वायरल होने के बाद प्रशासन ने दिए सफाई के आदेश

21 जून को लिसीप्रिया ने पोस्टर लेकर गंदगी का फोटो ट्वीट किया था। इस ट्वीट का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर अमित गुप्ता ने नगरायुक्त निखिल टी. फुंडे को जांच के आदेश दिए। जांच में पता चला कि ताजगंज के छह वार्डों में सफाई के लिए जिम्मेदार लायन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की लापरवाही है। नगरायुक्त ने सफाई एजेंसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए चेतावनी नोटिस जारी किया कि भविष्य में लापरवाही नहीं करे।

लिसीप्रिया कंगुजम

लिसीप्रिया 6 साल की उम्र से पर्यावरण संरक्षण और बाल अधिकारों के लिए काम कर रही हैं। और वे दुनियाभर में अभियान चला रही हैं। 2019 में यूनाइटेड नेशन ने उन्हें सबसे युवा कार्यकर्ता के रूप में सम्मानित भी किया है। लिसीप्रिया देश में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन कानून बनाने के लिए संसद पर प्रदर्शन भी कर चुकी हैं। उन्होंने दुनिया के 32 से अधिक देशों में 400 संस्थानों में संवाद किया है। लिसीप्रिया को भारत की ग्रेटा थनबर्ग भी कहा जाता है।


Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *