महिला एंटरप्रेन्योर्स को इंडस्‍ट्री से जोड़ने स्‍टार्टअप प्‍लेटफॉर्म herSTART की शुरूआत, राष्‍ट्रपति ने किया लॉन्‍च



HIGHLIGHTS

  • भारत में बढ़ रही है महिलाओं द्वारा शुरू किए स्‍टार्टअप की संख्‍या
  • स्‍टार्टअप को बढ़ावा देने सरकार चला रही कई योजनाएं
  • एक रिपोर्ट के अनुसार महिलाएं अपना काम शुरू करने में पुरुषों से आगे

herSTART: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने 4 अक्‍टूबर को अहमदाबाद में महिला उद्यमियों के लिए गुजरात यूनिवर्सिटी द्वारा बनाए गए स्‍टार्टअप मंच हर स्‍टार्ट (herSTART) का शुभारंभ किया। इसकी मदद से महिला एंटरप्रेन्योर्स को अपना काम शुरू करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही यह प्‍लेटफॉर्म सरकारी और प्राइवेट एंटरप्राइजेज से महिला उद्यमियों को जोड़ने में भी फायदेमंद साबित होगा। राष्‍ट्रपति ने गुजरात यूनिवर्सिटी में शिक्षा और आदिवासी विकास से जुड़े प्रोजेक्‍ट्स का शिलान्‍यास किया।

राष्‍ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू पहली बार गुजरात विजिट पर गईं। हर स्‍टार्ट (herSTART) को लॉन्‍च करने के बाद जनसभा को राष्‍ट्रपति ने संबोधित किया, उन्होंने कहा कि यह स्‍टार्टअप मंच महिला एंटरप्रेन्योर्स के लिए बहुत काम आएगा। यह महिला एंटरप्रेन्योर्स के इनोवेशन और स्‍टार्टअप प्रयासों को नई ऊंचाईयां देगी। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि हर स्‍टार्ट (herSTART) विभिन्‍न सरकारी और प्राइवेज एंटरप्राइजेज और महिला उद्यमियों के बीच माध्यम का काम करेगा।

महिलाएं पुरुषों से भी आगे

भारतीय महिलाएं अपना कारोबार शुरू करने के मामले में पुरुषों से अव्वल हैं।विश्व आर्थिक मंच की एक रिपोर्ट कहती है कि, स्टार्टअप की महिला संस्थापकों का हिस्सा 2016 से 2021 के बीच 2.68 गुना ज्यादा हुआ है। इसके मुकाबले पुरुष फाउंडर्स की हिस्सेदारी सिर्फ 1.79 गुना ही आगे बढ़ी। रिपोर्ट के मुताबिक महिला उद्यमशीलता की वृद्धि दर 2020 और 2021 में सबसे ज्यादा है।

महिला उद्यमियों की संख्या बढ़ रही है, इसे देखते हुए सरकार और कई निजी संस्‍थान भी महिलाओं के व्‍यापार आइडियाज़ को प्लेटफॉर्म देने के लिए आगे आ रहे हैं। आज महिलाएं अपने कारोबार करने के लिए मुद्रा लोन ले सकती हैं। इसके अलावा कई बैंक और दूसरी वित्‍तीय संस्‍थान भी महिलाओं को आसान शर्तों पर ऋण दे रहे हैं। महिलाओं द्वारा शुरू किए गए कुछ स्‍टार्टअप ने अच्‍छी सफलताएं भी मिली हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *