ऐसा पहली बार है कि केवल 10 महीने की बच्ची को रेलवे में नौकरी मिली हो। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग ने दस माह की बच्ची की नियुक्ति के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है। रेलवे के रायपुर मंडल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। इस बच्ची के पिता राजेन्द्र कुमार पीपी यार्ड भिलाई में सहायक पद पर नौकरी कर रहे थे। जिनकी 1 जून को मंदिर हसौद के नजदीक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। इस सड़क हादसे में बच्ची के माता की भी मृत्यु हो गई थी। हादसे के दौरान बच्ची भी उनके साथ ही थी। रेलवे के रायपुर रेल मंडल द्वारा राजेन्द्र के परिवार को नियमानुसार सभी सहायता उपलब्ध करवाई गई थी। और उनकी बच्ची की अनुकम्पा नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। बच्ची के दादा-दादी, मौसी, चाचा भी साथ में रहे एवं बच्ची के व्यस्क होने पर नियुक्ति की कार्य विधि को जानने के बाद इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी की गई।
मिलेंगी सभी सुविधाएं
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारियों ने बताया कि इस छोटी सी बच्ची के अंगुठे का निशान लेना कठिन था। फिर भी बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए इस प्रक्रिया को पूरी की गई। इस बच्ची का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। अब बालिग होने के बाद बच्ची ड्यूटी ज्वाइन कर सकेगी। ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद उसे सैलरी और रेलवे द्वारा पदनुसार मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। फिलहाल बच्ची के बेहतर भविष्य को देखते हुए परिवार वालों की सहमती के बाद उसका रजिस्ट्रेशन कर रेलवे में नौकरी पक्की की गई है।