Ram Mandir आरती में शामिल होने के लिए कैसे करें booking?

Ram Mandir aarti pass online booking: भगवान राम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराज गए हैं 22 जनवरी 2022 को भव्य समारोह में उनके मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। देश-दुनिया के कोने-कोने से लोगों ने मंदिर पहुंचकर प्रभु श्री राम के आशीर्वाद लिए। ऐसे में अगर आप भी भगवान राम के मंदिर में जाना चाहते हैं और आरती में शामिल होना चाहते हैं तो online booking का ऑप्शन खुला हुआ है। इन स्टेप्स को फॉलो कर आप मंदिर में दर्शन का लाभ सरलता से पास सकते हैं। 

राम मंदिर में होती है 3 मंगल आरती 

भगवान राम के मंदिर में रोजाना 3 आरती होती है। 

  • सुबह 6:30 बजे होती है ऋंगार आरती
  • दोपहर 12 बजे होती है भोग आरती
  • शाम 7:30 बजे होती है संध्या आरती

अयोध्या के भगवान राम के इस मंदिर में फिलहाल कम ही लोगों के लिए दर्शन की सुविधा दी जाती है। ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है। 

ऑनलाइन आरती बुकिंग का प्रोसेस

  1. सबसे पहले आपको Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra की ऑफिशियल वेबसाइट srjbtkshetra.org पर विजिट करना होगा। 
  2. इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर OTP की मदद से लॉगिन की सुविधा दी जाएगी।
  3. लॉगइन के बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे आरती वाले सेक्शन को क्लि करना होगा।
  4. इसके बाद अपनी सुविधा और पसंद के हिसाब से आप आरती अटेंड करने की तारीख का चुनाव करना होगा।
  5. इसके बाद अपनी पूरी डिटेल जैसे अपना नाम, पता, फोटो और फोन नंबर डालनी होगी।
  6. ऑनलाइन आरती पासबुक मिलने के बाद इसे लेकर ही आरती पास काउंटर में जाना होगा। 
  7. आरती से पहले वहां पहुंचकर आपको फिजिकल आरती पास हासिल करना होगा। 

डॉक्यूमेंट्स जिनकी जरूरत होगी

10 साल से कम उम्र के बच्चे फ्री में बिना आरती पास के मंदिर में जाने की परमिशन दी जा रही है। वहीं आरती में शामिल होने से पहले आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट शो करना होगा। 

ऐसे मिलेगा कंफर्मेशन

एक बात है जो आपको याद रखनी होगी दरअसल आरती से 24 घंटे पहले भक्तों को मेल या मैसेज के जरिए ये रिमाइंड करवाया जाएगा कि आपके आरती का पास कंफर्म हो चुका है। इसके लिए आपको एक लिंक मिलेगा जो आरती से 1 घंटे पहले तक एक्टिव होगा। आपको आरती में जाने से पहले इस लिंक पर क्लिक करके पूरा प्रोसेस करना होगा, जिसके बाद आपको फाइनल कंफर्मेशन मिलेगा। इन सभी के बाद एक बार और आपको  Home ->Transaction History -> Select Aarti -> Update प्रोसेस को पूरा करना पड़ेगा। फिर आप मंदिर में जाकर आरती पास काउंटर से अपना पास ले सकेंगे। 

 Positive सार 

मंदिर में ये पास सुविधा श्रद्धालुओं की सुरक्षा और समय को बचाने के लिए किया गया है। ताकि जब आप इतने दूर से भगवान श्री राम के दर्शन के लिए पहुंचे तो आप बिना किसी परेशानी के अपने राम के दर्शन कर सकें।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *