Indian Driving License: भारतीय लोग हर साल बड़ी संख्या में फॉरेन घूमने जाते हैं। ऐसे में कई देश ऐसे हैं जो भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस वैध हैं। आप वहां (indian driving license)इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस से कार चला सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि कौन से देश हैं जहां आप बिना इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के सिर्फ भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से गाड़ी चला सकते हैं।
किन देशों में वैलिड है इंडियन लाइसेंस ?
करीब 15 देश ऐसे हैं जहां आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस(indian driving license) से कार चला सकते हैं। इनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, साउथ अफ्रीका, स्वीडन, जर्मनी, नॉर्वे और सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं।
अमेरिका
अमेरिका में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कार चलाना संभव है। आपका लाइसेंस अमेरिका में एंट्री के बाद एक साल तक वैध रहेगा, बशर्ते लाइसेंस अंग्रेजी में हो। इसके अलावा आपको आई-94 फॉर्म की वैरिफिकेशन भी करानी होगी।
ब्रिटेन
यूनाइटेड किंगडम में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से एक साल तक कार चलाई जा सकती है। यहां राइट हैंड ड्राइविंग होने से भारतीयों को गाड़ी चलाने में आसानी होती है। हालांकि, यहां कुछ चुनिंदा कारों को ही चलाने की अनुमति मिलती है।
कनाडा
कनाडा में आप 60 दिनों तक भारतीय ड्राइविंग (indian driving license)लाइसेंस पर कार चला सकते हैं। इससे ज्यादा समय के लिए गाड़ी चलाने के लिए आपको अलग से परमिट लेना होगा।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स, क्वींसलैंड, साउथ ऑस्ट्रेलिया जैसे राज्यों में आप भारतीय लाइसेंस से तीन महीने तक गाड़ी चला सकते हैं। यहां भी लाइसेंस का अंग्रेजी में होना जरूरी है।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड में 21 साल से ज्यादा उम्र के लोग भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर एक साल तक कार चला सकते हैं।
स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड में भी भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से एक साल तक गाड़ी चलाई जा सकती है। यहां भी लाइसेंस का अंग्रेजी में होना जरूरी है।
इन देशों में जाने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि आपके लाइसेंस की भाषा और वैधता उनके नियमों के मुताबिक है या नहीं।

