Trippy Hills: छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत है। जशपुर अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए भी जाना जाता है। छत्तीसगढ़ गवर्मेंट जशपुर को प्रमुख पर्यटन जिला बनाने की ओर कोई मुख्य कदम उठा रही है। इसी कड़ी में जशपुर के “ट्रिप्पी हिल्स” के नाम से एक पर्यटन स्टार्टअप का विस्तार किया जा रहा है। यहां पर्यटकों को जशपुर की आदिवासी संस्कृति, जैव विविधता और एडवेंचर गेम्स का पूरा रोमांच मिलेगा।
क्या है Trippy Hills?
ट्रिपी हिल्स दो युवाओं के द्वारा शुरु किया गया एक स्टार्टअप है जिसे 2019 में शुरु किया गया था। ट्रिपी हिल्स के जरिए आदिवासी संस्कृति,खानपान और एडवेंचर को जोड़ते हुए एक टूरिज्म मॉडल तैयार किया है। इसके जरिए पर्यटकों को स्थानीय भोजन, क्राफ्ट और संस्कृति का अनुभव लेने का मौका मिलता है। ट्रिपी हिल्स ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को एक साथ एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया है।
इको फ्रैंडली मॉडल पर करते हैं काम?
इस स्टार्टअप का उद्देश्य टूरिस्ट को जशपुर की प्राकृतिक संपदा, जैव विविधता और संस्कृति से जोड़ना है। ट्रिपी हिल्स पूरी तरह से इको फ्रैंडली मॉडल पर काम करता है। इनके टूरिस्ट प्लेस, एडवेंटर गेम और खाने-पीने की जगहों में प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाता है। पर्यटकों के आनंद का ध्यान रखने के साथ-साथ ये पर्यावरण संरक्षण का भी ख्याल रखते हैं
इन एडवेंचर गेम्स का ले सकते हैं मजा
ट्रिप्पी हिल्स के द्वारा जशपुर में पर्यटकों के लिए कई तरह की गतिविधियां कराई जाती हैं। एडवेंचर गेम्म में रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, और नदी के किनारे कैंपिंग जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। जशपुर की सुंदर वादियों में नदी किनार कराई जा रही कैंपिग टूरिस्ट के लिए खास आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा यहां बर्ड वॉचिंग और व्यू प्वॉइंट विजिट जैसी फैसिलिटी भी मिलती है।
स्थानीय लोगों को मिल रहा रोजगार
ट्रिप्पी हिल्स के जरिए स्थानीय समुदाय को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। स्थानीय कलाकार पर्यटकों को अपने हस्तशिल्प बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। स्थानीय गाइड्स ने शिल्पकारों, और पारंपरिक कलाकारों को अपने साथ जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती दे रहे हैं। ट्रिपी हिल्स के कारण ही खोती जा रही स्थानीय संस्कृति फिर से जानी जाने लगी है। ट्रिपी हिल्स के फाउंडर्स का मानना है कि प्रकृति और सांस्कृतिक धरोहर का समावेश जशपुर को विश्व स्तर पर पहचान दिला सकती है।