Special train for festival: त्योहारों का सीजन आते ही बस, ट्रेन और फ्लाइट्स की टिकट की मारा-मारी हो जाती है। बाहर रहने वाले सभी लोग एक साथ अपने घर जाते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रेन कि टिकट में होती है। महीनों पहले टिकट कराने पर भी लंबी वेटिंग लिस्ट होती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस बार 519 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है। इस बार त्योहारों में सभी को कंफर्म टिकट मिलना तय है।
कब से कब तक चलेगी स्पेशल ट्रेन?
त्योहारों के लिए चलाए जा रही इन स्पेशल ट्रेनों को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाया जाएगा। क्योंकि इसी दौरान दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा पड़ने वाली है। इन्हीं त्योहारों पर लोग सबसे ज्यादा ट्रैवल करते हैं। 519 स्पेशल ट्रेन में 6 ट्रेनें साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे जोन में चलेंगी। जोन वाइस एवरेज यात्रियों की संख्या को देखते हुए ट्रेनों की संख्या तय की गई है।
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन
- गोंदिया – सांतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन, 08893- 4, 9 अक्टूबर
- सांतरागाछी – गोंदिया, दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन, 08894- 5, 10 अक्टूबर
- गोंदिया – छपरा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, 08895- 3, 4 नवंबर
- छपरा – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, 08896- 4, 5 नवंबर
- गोंदिया – पटना छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, 08897- 3, 4 नवंबर
- पटना – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, 08898- 4, 5 नवंबर
यूपी और बिहार जाने वाले यात्री ज्यादा
त्योहार के सीजन में सबसे ज्यादा भीड़ यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में होगी है। दरअसल उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पूजा सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। इसलिए देश के हर कोने में रह रहे लोग छठ के लिए अपने-अपने घर जाते हैं। यही कारण है कि यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में 2 महीने पहले टिकट कराने पर भी वेटिंग लिस्ट रहती है।