छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक किया जायेगा, जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा साइंस कॉलेज ग्राउंड होगा।
राष्ट्रीय एकता और भाईचारा को बढ़ावा देने और राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
खेल संचालनालय परिसर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में तीन दिनों तक चलने वाले युवा महोत्सव में 13 प्रकार की विधाओं से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही नामी गिरामी हस्तियों द्वारा बहुत से परफॉरमेंस भी दिए जायेंगे।
क्यों मनाया जाता है नेशनल यूथ डे ?
1863 में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को नेशनल यूथ डे (राष्ट्रीय युवा दिवस) के रूप में मनाया जाता है. इसी के चलते युवाओं के टैलेंट को प्लेटफार्म देने के लिए देश भर में मनाया जाता है युवा उत्सव।
प्रदेश में साल राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जो इस साल यह महोत्सव 12 से शुरू होकर 14 जनवरी तक मनाया जायेगा।
राज्य युवा महोत्सव में कम्पटीशन्स
राज्य युवा महोत्सव में यूथ को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिलेगा। युवा महोत्सव के कल्चरल कंपटीशन में 13 अलग अलग स्ट्रीम्स में ग्रुप और एकल प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें 15 से 29 वर्ष के उम्र के युवा भाग ले सकेंगे। जैसे ग्रुप फोक डांस, ग्रुप फोक सोंग्स, एकल लोक नृत्य, एकल लोक गीत, लाईफ स्किल में स्टोरी राइटिंग, स्केचिंग, एक्स्टेम्पोर, पोएट्री कम्पटीशन और अन्य शामिल हैं। युवा कृति विधा में विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद, अन्य विधा में रॉकबैंड आदि प्रतियोगिताएं होंगी।
इस महोत्सव में विजेताओं को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे, जो उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करेंगे। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि वे अपनी कला, संस्कृति और अन्य कौशलों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
3 दिनों तक क्या रहेंगे स्पेशल प्रोग्राम्स?
महोत्सव की शुरुआत आरू साहू की ‘‘मै अयोध्या हॅू‘‘ से होगी. छत्तीसगढ़ की मिट्टी से जन्मी आरू साहू ने अपनी मधुर आवाज और कला के दम पर बहुत कम उम्र में प्रदेश के संगीत प्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। उनकी आवाज में एक विशेष आकर्षण है, जो सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर देती है।
राज्य युवा महोत्सव के दूसरे दिन सुपर 30 श्री आंनद सर, आरूग बैण्ड और दायरा बैण्ड की परफॉरमेंस होगी। इसी तरह अंतिम दिन 14 जनवरी को अनुराग शर्मा संग युवा कवि सम्मेलन होगा साथ में डॉ. कुमार विश्वास अपनी टीम सहित परफॉरमेंस देंगे.
राष्ट्रीय युवा महोत्सव- दिल्ली में छत्तीसगढ़ के युवा
दिल्ली में 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ के 75 युवा शामिल होंगे। इन युवाओं का चयन राज्य स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर किया गया है। प्रत्येक राज्य से प्रतिभागियों का चयन तीन चरणों में किया गया। छत्तीसगढ़ में, खेलो इंडिया यूथ फेस्टिवल से 45 और युवा महोत्सव के संयोजन के तहत शीर्ष 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ के इन प्रतिभाशाली युवाओं के लिए यह अवसर उनके विकास और भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इन प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा।
Positive सार
सरकार द्वारा किये जा रहे ऐसे आयोजनों से राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के विभिन्न क्षेत्रों में अधिक अवसर मिलते हैं. इस युवा वर्ग में राष्ट्रीय एकता का भाव उत्पन्न होता है. यह महोत्सव राज्य के युवाओं को प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे वे अपने कौशल को और निखार सकें और साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अपने योगदान को बढ़ावा दे सकें।