Oscar 2025: फिल्मी जगत में दिया जाने वाले सबसे बड़े अवॉर्ड ‘ऑस्कर’ के लिए भारतीय फिल्म ‘लापता लेडीज’ को चुना गया है। फिल्म का सिलेक्शन फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया है। किरण राव की इस फिल्म का चुनाव 29 फिल्मों की लिस्ट से किया गया। आइए जानते हैं (Oscar 2025) ऑस्कर से जुड़े कुछ फैक्ट्स और फिल्मों के सिलेक्शन का प्रोसेस।
कौन देता है Oscar अवॉर्ड्स?
ऑस्कर इंटरनेशनल लेवल का सबसे बड़ा फिल्मी अवॉर्ड है। हर साल इसका आयोजन अमेरिका की ‘अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस’ (AMPAS) करता है। (Oscar 2025)ऑस्कर अवॉर्ड्स देने की शुरुआत 1927 में हुई थी। इस समय एमजीएम स्टूडियों के प्रमुख हेड लुइस और बी मेयर ने फिल्म जगत में अच्छा काम करने वालों के लिए एक संगठन बनाने की सोची और अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर, आर्ट्स एंड साइंसेस का गठन हुआ।
ऑस्कर की ट्रॉफी की खासियत
ऑस्कर की ट्रॉफी का डिजाइन और रंग तय करने के लिए कई डिजाइन्स को देखा और परखा गया। लास्ट में जॉर्ज स्टैनली नाम के मूर्तिकार की डिजाइन को ऑस्कर के लिए फाइनल किया गया। ये ट्रॉफी धातु की बनी होती है जिसपर गोल्ड की परत चढ़ाई जाती है। इसकी लंबाई 13.5 इंच और वजन 3.85 किलो होता है।
क्या है फिल्मों के सिलेक्शन का प्रोसेस?
(Oscar 2025)ऑस्कर के लिए फिल्मों को सिलेक्ट करने का एक पूरा प्रोसेस होता है। इसके लिए लगभग 10 हजार सदस्य होते हैं जो फिल्में चुनते हैं। इन सदस्यों का अलग-अलग ग्रुप होता है जो एक्टर, डायरेक्टर, राइटर , सिनेमाटोग्राफर चुनता है। फिल्म निर्माता अकादमी का एक एंट्री फॉर्म भरते हैं जिसमें फिल्म से जुड़ी बहुत सी जानकारी देनी होती है। अंत में सदस्यों के सामने फिल्म की स्क्रीनिंग भी की जाती है।