Miss Universe India 2024: कौन हैं रिया सिंघा ? जिन्हें मिला मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब

Miss Universe India 2024: गुजरात की बेटी रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीत लिया है। जयपुर में हुए ग्रैंड इवेंट में मॉडल और एक्टर उर्वशी रौतेला ने रिया को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहनाया। रिया सिंघा 19 साल की हैं और पेशे से मॉडल हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से सिर्फ 19 साल की उम्र इस बड़े खिताब को अपने नाम कर लिया है।

मिस यूनिवर्स में बनेंगी भारत का चेहरा

 रिया सिंघा वैश्वविक स्तर पर होने वाले ब्यूटी पेजेंट कॉन्टेस्ट, मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेंगी। वहां वो इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेसेंट करेंगी। मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन नवंबर 2024 में आयोजित होने वाला है। मैक्सिकों में होने वाले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में दुनिया भर की सुंदर मॉडल्स हिस्सा लेती हैं।  

सिंगापुर में हुई है परवरिश

रिया सिंघा वैसे तो गुजरात की रहने वाली  हैं लेकिन उनका जन्म पोलैंड में हुआ है। रिया की पढ़ाई और पूरी परवरिश सिंगापुर में हुई है। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग भी की है और एक डिजाइनर भी हैं। उनकी डिजाइन किए कपड़ों में भारतीय पारंपरिक परिधानों के साथ आधुनिक फैशन का फ्यूजन देखने को मिलता है।

मॉडल हैं रिया सिंघा

19 साल की रिया सिंघा पेशे से एक मॉडल हैं। एक्टिंग की दुनिया में भी उन्होंने अपना नाम बना लिया है। करियर के साथ-साथ रिया अपनी पढ़ाई भी कर रही हैं। रिया ने परफार्मिंग आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है। इतना ही नहीं फैशन और मॉडलिंग की दुनिया से होने के बाद भी रिया सोशल वर्क से भी जुड़ी हुई हैं। समाज सुधार के की बड़े अभियानों में रिया ने हिस्सा लिया है।

Admin

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *