MEMU train Raipur Abhanpur: रायपुर और अभनपुर के लोगों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं, क्योंकि 15 साल बाद एक बार फिर इस रूट पर मेमू ट्रेन दौड़ पड़ी है। खास बात यह है कि यह सफर अब सिर्फ 10 रुपए में किया जा सकेगा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस स्पेशल मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद नवा रायपुर सीबीडी स्टेशन पर जब यह ट्रेन पहुंची तो लोगों ने आतिशबाजी और फूलों से सजे डिब्बों के साथ जोरदार स्वागत किया।
पहले दिन मुफ्त में किया सफर
शुरुआती दिन यात्रियों के लिए बेहद खास रहा क्योंकि पहले दिन किसी से टिकट नहीं लिया गया। लोग उत्साह से झूमते हुए, वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने अनुभव अपनों के साथ साझा करते दिखे। महिलाओं ने तो इस खुशी में डांस तक किया।
कैसे बदली 15 साल पुरानी कहानी?
पहले रायपुर से अभनपुर और राजिम तक नेरोगेज (छोटी लाइन) की ट्रेन चला करती थी, लेकिन एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए इसे बंद कर दिया गया। अब इस नए ट्रैक के साथ 26 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई गई है, जिससे नवा रायपुर को भी रेल नेटवर्क से जोड़ दिया गया है।
नवा रायपुर में बढ़ेगी रौनक
नवा रायपुर में कई सर्वसुविधायुक्त सेक्टर हैं, जहां मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसरों के बंगले तो तैयार हैं, लेकिन आम लोगों की बसाहट अभी कम है। इस नए रेल कनेक्शन से यहां लोगों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे नवा रायपुर में नई रौनक देखने को मिलेगी।
- टाइमिंग और किराया – बेहद किफायती सफर
- किराया- सिर्फ ₹10
- सुबह- रायपुर से 9:00 बजे → नवा रायपुर 9:32 बजे → अभनपुर 10:10 बजे
- शाम- रायपुर से 4:20 बजे → अभनपुर से रायपुर 6:10 बजे
- आधुनिक सुविधाओं से लैस स्पेशल मेमू ट्रेन
- 8 कोच वाली ट्रेन
- बायो टॉयलेट
- GPS ट्रैकिंग सिस्टम
- CCTV कैमरे
लॉन्चिंग के मौके पर रेलवे प्रशासन ने अभनपुर में एक विशेष समारोह आयोजित किया, जहां रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों का जोश देखने लायक था।